भागलपुर: कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जो उम्मीदवार जितने अधिक मतदाताओं को जागरूक करेंगे, उनके विजयी होने की संभावना उतनी अधिक है. यह बात शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य संजीव सिंह ने कही.
वह शनिवार को कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी संजय चौहान के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री सिंह ने श्री चौहान को सबसे बढ़िया उम्मीदवार बताया व कहा कि वह इसके लिए व्यक्तिगत रूप से भी पात्र हैं.
वह पिछले कई वर्षो से शिक्षण क्षेत्र से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं. कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का फैलाव बहुत बड़ा है. 65 विधानसभा व 11 लोकसभा क्षेत्र इसके अंतर्गत आते हैं. इसके मतदाता स्नातक होते हैं और वह विेषण करेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि श्री चौहान ही सबसे पात्र उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा किमतदाता के बदौलत ही जीत हासिल होगी. पत्रकारवार्ता में प्रत्याशी संजय चौहान, राजीव सिंह आदि उपस्थित थे.
भाजपा उम्मीदवार बोरो प्लेयर : भाजपा उम्मीदवार पर श्री सिंह ने कहा कि निवर्तमान एमएलसी वीरकेश्वर सिंह की उम्र भी नहीं रही.भाजपा को इस क्षेत्र के लिए कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा था, इसलिए एक ‘बोरो प्लेयर’ को मैदान में उतारा है. इसका लाभ जदयू प्रत्याशी को मिलेगा. निवर्तमान एमएलसी के जो पारंपरिक मतदाता हैं, उनकी नजर भी अब जदयू प्रत्याशी पर है.