11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप अध्यक्ष टुनटुन साह की पत्नी भी हैं इस पद की दावेदार

डिप्टी मेयर के लिए राजेश वर्मा, संजय साह समेत कई नाम भागलपुर : 14 मई को होनेवाले नगर निगम चुनाव में इस बार मेयर का पद अति पिछड़ा के लिए आरक्षित हो गया है. इससे इस पद के पहले वाले कई दावेदार की दावेदारी खत्म हो गयी. वर्तमान मेयर की भी इस बार इस पद […]

डिप्टी मेयर के लिए राजेश वर्मा, संजय साह समेत कई नाम

भागलपुर : 14 मई को होनेवाले नगर निगम चुनाव में इस बार मेयर का पद अति पिछड़ा के लिए आरक्षित हो गया है. इससे इस पद के पहले वाले कई दावेदार की दावेदारी खत्म हो गयी. वर्तमान मेयर की भी इस बार इस पद के लिए दोवदारी खत्म हो गयी. इसके साथ ही इस पद के लिए कई नये लोगों की दावेदारी सामने आने लगी है. इस दावेदारी के लिए कई राजनीतिक खिलाड़ी यह पद पाने के लिए अभी से जुगत लगाने में लग गये हैं. मेयर बनने के ऐसे लोगों को पहले पार्षद बनना होगा.
इसलिए वे निगम के वैसे वार्ड की तलाश में हैं, जहां से उनको जीत मिल सके. मेयर पद के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं. इनमें जिप अध्यक्ष टुनटुन साह की पत्नी का नाम भी आ रहा है. चर्चा यह है कि जिप अध्यक्ष की पत्नी सीमा साहा वार्ड 50 से चुनाव लड़ेंगी. वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए भी कई दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. इस पद के लिए इस बार कुछ नये दावेदार के नाम सामने आये हैं. इसमें राजेश वर्मा के अलावा वर्तमान डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, वर्तमान पार्षद राकेश दुबे आदि शामिल हैं. चर्चा है कि राजेश वर्मा वार्ड 20 से चुनाव लड़ेंगे. वहीं एक जदयू नेता के भी इस पद के लिए और वार्ड 38 से चुनाव लड़ने की चर्चा है. डिप्टी मेयर के पद की दावेदारी में पूर्व पार्षद रहे अशोक यादव, पार्षद संतोष कुमार सहित कई नाम और हैं.
वर्तमान मेयर ने कहा चुनाव लड़ना है कि नहीं समय पर करेंगे घोषणा
इधर वर्तमान मेयर दीपक भुवानिया ने कहा कि निगम चुनाव में अभी समय है. वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं इसकी घोषणा वे समय आने पर करेंगे. उन्होंने कहा कि मेयर के पद पर रहते हुए मैंने कई योजना को धरातल पर लाया. मेरे लिए जलापूर्ति योजना भागलपुर में एक उपलब्धि है. स्मार्ट सिटी के लिए बहुत प्रयास किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें