27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतों का जन्म नहीं, अवतरण होता है : आगमानंद जी

नवगछिया : रंगरा के भगवती मैदान प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय नवचंडी महायज्ञ के अंतिम दिन बुधवार को स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा संतों का जन्म नहीं होता, बल्कि लोक कल्याण के लिए संतों का अवतरण होता है. उन्होंने कहा वैदिक पद्धति में भक्ति मार्ग सबसे श्रेष्ठ है. जब मनुष्य के अंदर में शक्ति […]

नवगछिया : रंगरा के भगवती मैदान प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय नवचंडी महायज्ञ के अंतिम दिन बुधवार को स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा संतों का जन्म नहीं होता, बल्कि लोक कल्याण के लिए संतों का अवतरण होता है. उन्होंने कहा वैदिक पद्धति में भक्ति मार्ग सबसे श्रेष्ठ है. जब मनुष्य के अंदर में शक्ति का अभिमान होता है, तो व्यक्ति के अंदर रावण का अवतरण हो जाता है. व्यक्ति के अंदर का रावण मनुष्य को नाश की ओर लेकर जाता है.

इसलिए मनुष्य को अभिमान नहीं रखना चाहिए. उन्होंने दुर्गा चरित्र कथा के दौरान कहा- संसार में मातृभक्ति सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है, इसलिए शास्त्रों में माता सीता एवं मां दुर्गा को शक्ति रूप की संज्ञा दी गयी है. माता दुर्गा की आराधना मात्र से मनुष्य के जीवन का कल्याण हो जाता है. आगमानंद जी ने साधना के बारे में बताते हुए कहा आत्मा से परमात्मा के मिलन के लिए सच्ची साधना और निस्वार्थ भक्ति जरूरी है. राजघराने की मीरा जब भगवान श्रीकृष्ण की साधना में लीन हुई,

तो उन्हें लोगों ने काफी प्रताड़ित किया. उनकी सच्ची साधना की वजह से आत्मा से परमात्मा का मिलन हो गया. इस अवसर पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति नलिनीकांत झा, हिंदी विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष नृपेंद्र वर्मा, भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, कला केंद्र के पंडित शंकर मिश्र नाहर, पूर्व डीएसपी अरविंद कुमार मिश्रा, भजन गायक आचार्य शंभु नाथ वैदिक, पंडित कौशलेंद्र झा आदि मौजूद थे. आयोजन को सफल बनाने में बंटी झा, धर्मेश, दिवाकर ठाकुर, वरुण ठाकुर, कुंदन सिंह, शिव शक्ति योग पीठ के अध्यक्ष अनिमेष सिंह, कुमार साहब आदि का योगदान रहा.

स्वामी आगमानंद जी महाराज का 48वां अवतरण दिवस बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, रांची समेत कई अन्य शहरों में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. बेंगुलुरु से स्वामी जी के शिष्य बम बम मिश्रा ने फोन पर बताया कि इस बार गुरु जी के जन्मोत्सव पर लोगों की भारी भीड़ जमा हुई. वहीं, दिल्ली में डी एन ठाकुर एवं अजित सिंह के नेतृत्व में धूमधाम से जन्मोत्सव पर मिठाई बांटी गयी.
गुरु भाई एवं बहनों ने स्वामी जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया. गुरु वंदना के साथ हवन भी की गयी. भजन कीर्तन के बाद महाप्रसाद का वितरण भी किया गया. स्वामी जी के शिष्य बड़ी संख्या में बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई, विजयवाड़ा, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, इंदौर में निवास करते हैं. यही शिष्य स्वामी जी हर वर्ष जन्मदिन मनाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें