भागलपुर : कहलगांव के विक्रमशिला महाविहार आये राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगमन पर आमंत्रण नहीं मिलने पर बक्सर के भाजपा सांसद अश्विनी चौबे के मन की पीड़ा छलक गयी. उन्होंने अपने भागलपुर स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में ये बात कही. उन्होंने कहा कि आमंत्रण पत्र नहीं मिलने को लेकर बिहार सरकार और जिला प्रशासन जिम्मेवार है. उन्होंने यहां तक कहा कि इसके लिए वो लोकसभा में प्रोटोकाल नियम के बारे में जानकारी लेंगे. श्री चौबे ने कहा कि सोमवार की सुबह राष्ट्रपति के पुत्र के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय से बात करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मैं यहां का सांसद नहीं हूं,
इसलिए प्रोटोकाॅल के तहत यह हुआ. लेकिन मैं यहां का रहनेवाला हूं. विधायक से लेकर संसद के पटल पर विक्रमशिला का मुद्दा उठाते रहा हूं. सांसद श्री चौबे ने कहा कि जब मैं बिहार सरकार में मंत्री था तब राष्ट्रपति पटना आये थे तो मैं उन्हें विक्रमशिला आने का निमंत्रण दिया था. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. प्रेस वार्ता में अर्जित शाश्वत चौबे, अरुण सिंह आदि नेता उपस्थित थे.