सुलतानगंज : आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने सोमवार को जुलूस निकाल कर सीडीपीओ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. संघ की जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुभद्रा कुमारी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका जुलूस निकाल कर प्रखंड कार्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय पहुंचीं. वहां जमकर नारेबाजी की. सेविका-सहायिकाओं ने कहा शोषण बरदाश्त नहीं होगा. उन्होंने कहा, मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी.
Advertisement
सेविका-सहायिकाओं ने किया धरना प्रदर्शन
सुलतानगंज : आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने सोमवार को जुलूस निकाल कर सीडीपीओ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. संघ की जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुभद्रा कुमारी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका जुलूस निकाल कर प्रखंड कार्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय पहुंचीं. वहां जमकर नारेबाजी की. सेविका-सहायिकाओं ने कहा शोषण बरदाश्त नहीं होगा. उन्होंने कहा, मांगें पूरी होने तक […]
शाहकुंड. पटना में सेविका-सहायिकाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध और अपनी मांगों के समर्थन में प्रखंड की सेविका-सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष रीता देवी के नेतृत्व में जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया. सीडीपीओ कार्यालय के सामने के विरोध में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. ंप्रखंड अध्यक्ष तबस्सुम यासमीन ने कहा कि सात सूत्री मांगों को लेकर लड़ाई जारी रहेगी. मौके पर भानू कुमारी, गीता देवी, किरण देवी, नूतन देवी, कांता कुसुम आदि शामिल थीं.
जगदीशपुर. प्रखंड की सेविका-सहायिकाओं ने परियोजना कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. संघ की प्रखंड अध्यक्ष रेहाना मंजूर ने कहा कि राज्य सरकार सेविका-सहायिकाओं का शोषण कर रही है. सेविका बिंदु देवी ने कहा नारी में इतनी शक्ति है कि शोषण करने वाली सरकार को सबक सिखा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement