इसी माह के आखिरी सप्ताह से शुरू हो जायेगा 15 बेड वाला पेइंग वार्ड
Advertisement
प्रसूति एवं स्त्री रोग के मरीजों के लिए पेइंग वार्ड तैयार
इसी माह के आखिरी सप्ताह से शुरू हो जायेगा 15 बेड वाला पेइंग वार्ड भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में बन रहा का पेइंग वार्ड बनकर तैयार है. कुछ जरूरी मशीनों का आना बाकी है. पूरी उम्मीद है कि इसी माह के आखिरी सप्ताह से यह वार्ड मरीजों के लिए उपलब्ध […]
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में बन रहा का पेइंग वार्ड बनकर तैयार है. कुछ जरूरी मशीनों का आना बाकी है. पूरी उम्मीद है कि इसी माह के आखिरी सप्ताह से यह वार्ड मरीजों के लिए उपलब्ध हो जायेगा.
छह वार्ड में लगेंगे 15 बेड, इलाज की होगी हर सुविधा
स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के वार्ड के आखिरी में बन रहे इस पेइंग वार्ड में कुल छह वार्ड बनाये गये हैं. इसमें एक वार्ड में छह बेड, दूसरे वार्ड में चार एवं तीसरे वार्ड में दो बेड रहेंगे. इसके अलावा सिंगल बेड का वाला तीन वार्ड बनाया गया है. इस पेइंग वार्ड में कार्डियक मानिटर, वेंटिलेटर, एबीजी मशीन समेत हर जीवन रक्षक सुविधाएं रहेंगी. सिंगल व डबल बेड वाले वार्ड में मरीज के रूम से ही टायलेट-बाथरूम अटैच होगा. जबकि चार व छह बेड वाले मरीजों के रूम से अलग बाथरूम व शौचालय बनाया गया है.
चूंकि पेइंग वार्ड की सुविधा के लिए शुल्क निर्धारित होगा, इसलिए मरीजों की हर सुविधा का ख्याल रखा गया है. छह वार्ड में एयर कंडिशनर (एसी) लगाया गया है. साथ ही वार्ड में मरीजों व परिजनों के लिए आरओ वॉटर की सुविधा की गयी है. इस वार्ड के लिए अलग से ड्रग स्टोर रूम का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा इसी पेइंग वार्ड में ही नर्सिंग स्टाफ रूम व डॉक्टर रूम का निर्माण कराया गया है. ताकि आपातकाल में मरीज को इधर-उधर न भटकना पड़े.
कमिश्नर करेंगे इस पेइंग वार्ड का निरीक्षण : वार्ड पूरी तरह से बन कर तैयार है. अभी इस वार्ड के लिए कुछ मशीनें मंगायी जानी बाकी है. 10 दिन में इसे हर सुविधा से परिपूर्ण कर दिया जायेगा. इसके बाद इस वार्ड का निरीक्षण करने के लिए कमिश्नर अजय कुमार चौधरी इस पेइंग वार्ड का निरीक्षण करेंगे. उनके संतुष्ट होने के बाद ही इस पेइंग वार्ड को शुरू किया जायेगा.
इस माह के तीसरे सप्ताह तक यह पेइंग वार्ड पूरी तरह से तैयार हो जायेगा. कमिश्नर के निरीक्षण के बाद इस माह के आखिरी सप्ताह में इस पेइंग वार्ड को मरीजों के भरती के लिए खोल दिया जायेगा.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक जेएलएनएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement