भागलपुर : ललमटिया थाना से महज कुछ ही दूरी पर मसजिद कठरा गली स्थित तीन दुकानों और नाथनगर थाना क्षेत्र के केवीलाल रोड के पास की दुकान में चोरों ने शनिवार की रात ताला तोड़ कर चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदारों में ललमटिया थाना क्षेत्र के कठरा गली के मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद विक्की और मोहम्मद […]
भागलपुर : ललमटिया थाना से महज कुछ ही दूरी पर मसजिद कठरा गली स्थित तीन दुकानों और नाथनगर थाना क्षेत्र के केवीलाल रोड के पास की दुकान में चोरों ने शनिवार की रात ताला तोड़ कर चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदारों में ललमटिया थाना क्षेत्र के कठरा गली के मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद विक्की और मोहम्मद औरंगजेब तथा नाथनगर थाना क्षेत्र के कुंदन शामिल हैं.
इरशाद, विक्की, औरंगजेब ने बताया की चोरी का पता रविवार की सुबह छह बजे चला है. जब हम लोग अपनी दुकान के पास आये, तो देखा कि दुकान के शटर का टूटा ताला जमीन पर पड़ा था.
सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे है चोर. केबीलाल रोड स्थित कुंदन कुमार की मोबाइल रिपेयरिंग दुकान के बगल वाले घर में लगे स्थित सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते चोरों की फुटेज है. स्थानीय लोगों ने बताया कि फुटेज में दिख रहा है कि 11:30 बजे से 1:00 बजे के बीच चोरों ने चोरी की. इस दौरान नाथनगर थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी भी उधर से गुजरती दिख रही है.
ये हुए चोरी. मोहम्मद इरशाद की दुकान से 80 हजार की चोरी हुई है. विक्की की दुकान से चार रिपेयरिंग मोबाइल, तीन ईजी करनेवाले मोबाइल और 17 हजार नकद की चोरी हुई है. मोहम्मद औरंगजेब की दुकान से इन्वर्टर और लगभग 8000 की चोरी हुई है. कुंदन कुमार की मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से ग्राहक द्वारा मोबाइल रिपेयरिंग के लिए दिये गये 40 मोबाइल और 2500 केस की चोरी हुई है.
मोजाहिदपुर में फिर हुई चोरी
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना लगातार हो रही है. शनिवार को इस थाना क्षेत्र में छत्रपति तालाब के पास रहने वाले गौरव चौधरी के घर में घुस कर चोर तीन मोबाइल उड़ा ले गये. थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे गौरव चौधरी ने कहा कि चोर उसके घर में जहां घुसे वहां सिर्फ मोबाइल ही रखा हुआ था इसलिए और कुछ वे नहीं ले जा सके.
घटना शनिवार की रात लगभग साढ़े बारह बजे की है. शुक्रवार को मिरजान में डेयरी कर्मी के घर से लाखों की चोरी हाे गयी थी. लगातार चोरी की घटनाओं से नाराज इलाके के लोग रविवार को मोजाहिदपुर थाना पहुंचे और पुलिस से इलाके में गश्ती बढ़ाने का आग्रह किया.