पीरपैंती : पीरपैंती प्रखंड की हरिणकोल पंचायत के कुचबन्ना निवासी अब्दुल खालिद की पुत्री बीबी रूखसार को उसके शौहर बनसप्ती गांव के मो शाह आलम ने मोबाइल से तलाक दे दिया. शाह आलम गुजरात में रहता है. वहीं से उसने मोबाइल से 10 बार तलाक-तलाक बोल कर बीवी से संबंध विच्छेद कर लिया.
Advertisement
मोबाइल से शौहर ने 10 बार कहा तलाक, बीवी से तोड़ लिया संबंध
पीरपैंती : पीरपैंती प्रखंड की हरिणकोल पंचायत के कुचबन्ना निवासी अब्दुल खालिद की पुत्री बीबी रूखसार को उसके शौहर बनसप्ती गांव के मो शाह आलम ने मोबाइल से तलाक दे दिया. शाह आलम गुजरात में रहता है. वहीं से उसने मोबाइल से 10 बार तलाक-तलाक बोल कर बीवी से संबंध विच्छेद कर लिया. महिला के […]
महिला के पिता ने ग्राम कचहरी में लगायी न्याय की गुहार : रुखसार के पिता दिल्ली में दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. उन्हें जब इसकी खबर मिली, तो वह भागे-भागे घर आये. उन्होंने 31 मार्च को ग्राम कचहरी के सरपंच वरुण गोस्वामी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. महिला, उसके माता-पिता और ग्रामीण ऐसे तलाक की वैधता पर सवाल उठा रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि इस गांव में यह इस तरह का पहला मामला है. दूसरी ओर गांव के मौलवी ने तलाक को मान्य बताया है.
2010 में हुआ था निकाह : महिला के पिता अब्दुल खालिद व मां बीबी मीना ने बताया कि उन लोगों ने बड़ी शौक से दान-दहेज के साथ पांच अक्तूबर 2010 को अपनी बेटी का निकाह शाह आलम से कराया था. शाह आलम की पहली बीवी नजराना की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी थी.
प्रताड़ित करते थे ससुरालवाले
माता-पिता ने बताया कि तिलक में हमलोगों ने 45 हजार रुपये नकद व जेवरात दिये थे. निकाह के बाद लड़का गुजरात चला गया. कुछ दिन के बाद वह ससुराल आया और लड़की की विदाई खड़े-खड़े करने पर परिजनों को बाध्य कर दिया. विदा कर ले जाने के बाद उसने रुखसार को अपने घर छोड़ दिया और वह पुन: गुजरात चला गया.
इसकी जानकारी लड़की की मां को मिली, तो उसने बेटी को मायके बुला लिया. थोड़े दिन के बाद वह पुन: ससुराल गयी. वहां उससे खेती का काम कराया जाने लगा. इसके बाद दहेज की मांग कर उससे मारपीट की जाने लगी. कई बार पंचायती भी हुई, लेकिन कोई निदान नहीं निकला.
महिला ने कोर्ट में दर्ज कराया था मामला, फिर हुआ था समझौता
ससुराल में प्रताड़ना से आजिज रुखसार ने न्यायालय में मामला दर्ज कराया था. बाद में तत्कालीन मुखिया कन्हैया यादव की पहल पर दोनों पक्षों में समझौता हुआ. इसके बाद पति उसे विदाई करा ले गया.
चार साल पहले हुआ बेटा, नौ माह बाद पति ने कर ली दूसरी शादी : चार साल पहले उसे एक पुत्र हुआ. लेकिन, इसके बाद शाह आलम ने रुखसार से संपर्क तोड़ लिया. बच्चे के जन्म के नौ माह बाद अकबरपुर में समीना नाम की लड़की से शादी कर ली. 27 मार्च को अचानक उसका फोन आया. उसने रुखसार को करीब 10 बार तलाक बोलकर उससे संबंध विच्छेद कर लिया.
सरपंच ने किया समझौते का प्रयास, नहीं मान रहे ससुराल वाले
सरपंच वरुण गोस्वामी शुक्रवार को रुखसार के परिजनों के साथ उसकी ससुराल गये, लेकिन शाह आलम के माता-पिता अपने बेटे के निर्णय को सही बता रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement