भागलपुर : भागलपुर स्थित स्पर का कलस्टर कार्यालय 31 मार्च से हमेशा के लिए बंद हो गया. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और गया का कार्यालय भी बंद हो गया. स्पर के संवर्धन कार्यालय के अधिकारी ने 31 मार्च को स्पर की सभी परिसंपत्ति निगम को सौंप दी. कलस्टर कार्यालय की परिसंपत्ति निगम को सौंपेे जाने को लेकर 29 मार्च को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह को पत्र भेजा था.
31 मार्च को स्पर का नगर विभाग एवं आवास विभाग से एग्रीमेंट पूरा हो गया था और इसे सरकार ने नहीं बढ़ाया. इसके पूर्व स्पर का पांच साल का एग्रीमेंट था, जिसे दो साल बढ़ाया भी गया था. भागलपुर का कलस्टर कार्यालय भागलपुर के बड़ी पोस्ट आॅफिस वाले रास्ते में था. स्पर के भागलपुर कलस्टर कार्यालय ने शहर की गंदी बस्ती योजना को तैयार किया था.भागलपुर कलस्टर कार्यालय में कलस्टर इंजीनियर बीडी सिंह, हिमांशु और रौशन कुमार थे.
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने नगर आयुक्त काे भेजा पत्र
नगर विकास मंत्री ने कहा, स्पर का एग्रीमेंट 31 मार्च को खत्म हो गया
स्पर की टीम ने तैयार की थी स्मार्ट सिटी की कई योजनाएं
स्मार्ट सिटी की कई योजना को बनाया था स्पर ने : स्पर ने भागलपुर स्मार्ट सिटी की कई योजनाएं भी बनायी थी. नगर विकास एवं आवास विभाग ने स्पर की एक टीम को स्मार्ट सिटी योजना को तैयार करने के लिए भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पास भेजा था. स्पर के टीम लीडर तुषार चक्रवर्ती सहित टीम के सदस्यों ने स्मार्ट सिटी की कई योजना को तैयार किया था. एक्सपर्ट की बहाली होने तक इस टीम के द्वारा योजना की तैयारी होनी थी. लेकिन बीच में ही नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा टीम को वापस बुला लिया गया था.
स्पर का सरकार के साथ 31 मार्च 2017 तक करार था, जाे पूरा हो गया. बिहार से स्पर के सभी कार्यालय बंद हो गये हैं. सरकार से अब इनका कोई करार नहीं है.
महेश्वर हजारी, नगर विकास मंत्री
सरकार का निर्णय है. सरकार ने जो निर्णय लिया है, वह निर्णय सही है. सरकार के निर्णय की हम सराहना करते हैं.
दीपक भुवानियां, मेयर
31 मार्च 2017 को स्पर की समय सीमा पूरी हो गयी. पटना सहित भागलपुर और अन्य जगहों के सभी कार्यालय बंद कर दिये गये. डीएफआइडी संपोषित स्पर का टर्म पूरा हो गया. पहले तीन साल का टर्म था जिसे आगे बढ़ाया गया था. यह टर्म 31 मार्च को पूरा हो गया.
सतीष चंद्र अग्रवाल,डिप्टी टीम लीडर स्पर