संवाद . पावरलूम बुनकरों के समेकित विकास के लिए कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने की बात
Advertisement
पावरलूम अपग्रेड करने को 30% अनुदान
संवाद . पावरलूम बुनकरों के समेकित विकास के लिए कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने की बात भिवंडी में पावरलूम क्षेत्र के विकास के लिए व्यापक एकीकृत योजना की लांचिंग वस्त्र मंत्री ने की भागलपुर : अपग्रेडेशन योजना के तहत बुनकरों के पुराने पावरलूम को अपग्रेड करने के लिए अनुदान की राशि लगभग 30 प्रतिशत बढ़ाने […]
भिवंडी में पावरलूम क्षेत्र के विकास के लिए व्यापक एकीकृत योजना की लांचिंग वस्त्र मंत्री ने की
भागलपुर : अपग्रेडेशन योजना के तहत बुनकरों के पुराने पावरलूम को अपग्रेड करने के लिए अनुदान की राशि लगभग 30 प्रतिशत बढ़ाने का प्रावधान है. ग्रुप वर्कशेड योजना के तहत अनुदान को भी लगभग 30 प्रतिशत बढ़ाया गया. कम से कम 48 हाइटेक पावरलूम लगाने की बाध्यता को घटा कर 24 पावरलूम तक सीमित कर दिया गया. इस योजना के तहत 10 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. उक्त बातें महाराष्ट्र स्थित भिवंडी में केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने पावरलूम क्षेत्र के विकास के लिए एकीकृत योजना का बृहद स्तर पर लांचिंग करते हुए कही. कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण डीआरडीए सभागार में शनिवार को किया गया.
लांचिंग कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, भिवंडी सांसद, विधायक व वस्त्र आयुक्त डॉ कविता गुप्ता ने संबोधित किया. भागलपुर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अजीत शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एनके झा, यूको बैंक के अंचल प्रबंधक विजय कुमार, वस्त्र आयुक्त क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी अधिकारी सौरभ सिन्हा आदि उपस्थित थे.
धागों की उपलब्धता के लिए बढ़ा कर किये दो करोड़. लांचिंग कार्यक्रम में योजना की जानकारी देते हुए अतिथियों ने बताया कि बुनकरों को वाजिब दाम पर धागों की उपलब्धता के लिए यार्न बैंकों की स्थापना व यार्न बैंकों को ब्याज मुक्त राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से मिलनेवाली एक करोड़ की राशि की सीमा बढ़ा कर दो करोड़ की गयी है. कॉमन फेसिलिटी सेंटर अब किसी भी पावरलूम कलस्टर में जरूरत के आधार पर स्थापित किये जा सकेंगे. प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के पावरलूम बुनकरों द्वारा ऋण पर चुकाये जाने वाले ब्याज पर छह प्रतिशत प्रतिवर्ष छूट व ऋण के लिए दिये जानेवाले मार्जिन राशि पर 20 प्रतिशत की सहायता देने का प्रावधान घोषित किया गया. महिला उद्यमियों, अनुसूचित जाति व जनजाति के पावरलूम बुनकरों के लिए स्टैंडअप इंडिया योजना के तहत लिये गये ऋण पर 25 प्रतिशत मार्जिन राशि सहायता देने का प्रावधान घोषित किया गया है.
पावरलूम सौर ऊर्जा योजना का शुभारंभ
असंगठित क्षेत्र के पावरलूम बुनकरों को सौर ऊर्जा से बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए पावरलूम सौर ऊर्जा योजना का शुभारंभ किया गया. इसके तहत सामान्य, अनुसूचित व अनुसूचित जन जाति के लाभार्थियों को क्रमश : 50, 75 व 90 प्रतिशत तक अनुदान देने का प्रावधान है.
पावर टैक्स इंडिया वैन को किया रवाना
दूर क्षेत्र के बुनकरों को वस्त्र मंत्रालय की योजनाओं की समुचित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पावर टैक्स इंडिया वैन को हरी झंडी दिखा कर मंत्री श्रीमती ईरानी ने रवाना किया. कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन तकनीकी अधिकारी मधुसूदन पांडेय ने किया. मौके पर वस्त्र मंत्रालय से संबंधित विभाग के प्रतिनिधि, कपड़ा निर्यातक, बुनकर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement