भागलपुर : पटना स्थित एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) में राइटिंग एक्सपर्ट के पद पर कार्यरत श्याम कुमार ने पहली पत्नी से तलाक की झूठी बात बता कर दूसरी शादी कर ली और दूसरी पत्नी को लापता कर दिया. इसकी शिकायत तिलकामांझी भागलपुर यूनवर्सिटी में पीजी फोर हॉस्टल के नाइट गार्ड विनोद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय थाने में दर्ज करायी है.
दर्ज शिकायत में उन्होंने लिखा है कि श्याम कुमार ने उनकी बेटी चंदा से इसी साल एक फरवरी को नाथनगर स्थित मनसकामना नाथ मंदिर में शादी की. शादी करने के बाद श्याम चंदा को साथ लेकर पटना चला गया. विनोद अपनी बेटी से मिलने कई बार पटना गये, पर श्याम और उसकी पहली पत्नी संतोषी ने मिल कर विनोद के साथ दुर्व्यवहार किया और रेलवे स्टेशन पर ही उसे बेइज्ज्त कर भगा दिया. चंदा के पिता विनोद ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी के साथ श्याम और उसकी पहली पत्नी कुछ भी कर सकते हैं.
ऐसे फंसाया जाल में : एफएसएल के अधिकारी श्याम कुमार और चंदा के पिता विनोद कुमार सिंह दरभंगा जिले के बिरोल थाने के ही रहनेवाले हैं. श्याम का गांव दक्षिणी कसरल है, जबकि चंदा का गांव बिरोल है. विनोद विवि थाना क्षेत्र के साहेबगंज में रहते हैं. विनोद का कहना है कि श्याम के मौसा ताराकांत और उसका छोटा भाई विजय आपस में रिश्तेदार हैं.
ताराकांत श्याम की पहली पत्नी से तलाक होने की बात कह अच्छी लड़की खोज रहा था, जिससे श्याम की दूसरी शादी करायी जा सके. ताराकांत को विनोद की बेटी के बारे में पता चला, तो वह श्याम के साथ भागलपुर आया. यहां श्याम ने पहली पत्नी से तलाक होने की बात कही और कहा कि उसका पहली पत्नी से एक बेटा भी है. उसने तलाक वाली बात एक कागज को अंगरेजी में पढ़ कर बताया, जो विनोद की समझ में नहीं आया. विनोद को लगा कि इतना बड़ा अधिकारी झूठ नहीं बोल सकता. श्याम और उसके मौसा पर विश्वास कर उसने इस साल एक फरवरी को मनसकामना नाथ मंदिर में श्याम के साथ अपनी बेटी चंदा की शादी करा दी. शादी के बाद श्याम चंदा को साथ लेकर पटना गया और फिर सच्चाई सामने आने लगी.
एफएसएल के अधिकारी श्याम कुमार और उसके मौसा ने झूठ बोला कि श्याम का पहली पत्नी से तलाक हो गया है. मैंने उन पर विश्वास कर इसी साल एक फरवरी को नाथनगर के मनसकामना नाथ मंदिर में अपनी बेटी चंदा की श्याम कुमार से शादी करा दी. शादी के बाद से श्याम और उसकी पहली पत्नी ने मेरी बेटी को लापता कर दिया है. मैं कई बार पटना गया, पर बेटी से मिलने नहीं दिया गया. मुझे डर है कि वे लोग मेरी बेटी के साथ कुछ गलत कर रहे हैं.
विनोद कुमार सिंह, चंदा के पिता
गलत बोल कर दूसरी शादी करने और लड़की को लापता करने की बात है, तो इस मामले की निश्चित ही जांच करायी जायेगी. लड़की के पिता ने थाने में लिखित दिया है, तो जांच कर कार्रवाई होगी.
सुशील मानसिंह खोपड़े, जोनल आइजी
मेरी पहली पत्नी से मेरा तलाक नहीं हुआ है. मैंने विनोद की बेटी चंदा से शादी नहीं की है. इसके पीछे एक कहानी है, जो बाद में बता सकता हूं. चंदा एकदम ठीक है. मैं जल्दी ही चंदा को साथ लेकर भागलपुर आऊंगा.
श्याम कुमार, राइटिंग एक्सपर्ट, एफएसएल, पटना