भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के विद्वत परिषद (एकेडमिक काउंसिल) ने शुक्रवार को एसएम कॉलेज में फैशन डिजाइन कोर्स चलाने की अनुमति दे दी. इसके अलावा ब्यूटिशियन सह इडीपी (इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम) और स्पोकेन इंगलिश कोर्स चलाने पर भी मुहर लगायी गयी. इन कोर्स से जुड़े प्रस्ताव सिंडिकेट की बैठक में भी पेश किये गये.
अब राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद एसएम कॉलेज की छात्राएं उक्त सभी कोर्स का लाभ उठा पायेंगी. कुलपति प्रो नलिनी कांत झा की अध्यक्षता में आयोजित एकेडमिक काउंसिल की बैठक में विषय विशेषज्ञ के पैनल के लिए कुलपति को अधिकृत किया गया. इसके लिए सभी पीजी विभागों के हेड व डीन की कमेटी बनायी गयी, जो यह जांच करेगी कि किस नये कोर्स को चलाने की क्या उपयोगिता है. कमेटी को यह भी जिम्मेवारी सौंपी गयी कि सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) की क्या उपयोगिता है.
इस पर बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सीबीसीएस में जितनी भी अच्छाइयां हैं, उन्हें पूरी तरह लागू किया जायेगा. कुलपति प्रो झा ने सीबीसीएस के लागू होने संबंधी अब तक हुई प्रक्रिया की जानकारी ली और सेंट्रल यूनिवर्सिटी पांडिचेरी में सीबीसीएस से प्राप्त खुद के अनुभव शेयर भी किये. इस मौके पर सभी डीन, कॉलेजों के प्राचार्य आदि मौजूद थे.