भागलपुर : जगदीशपुर प्रखंड के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करोड़ी बाजार में इन दिनों पेयजल संकट गहरा गया है. इसी से अाक्रोशित होकर यहां के सैकड़ों महिला-पुरुष सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया. पहले गुड़हट्टा चौक से अमरपुर मार्ग पर टायर व ट्यूब जलाया और मार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया. इससे लोगों परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि समाज के प्रबुद्ध लोगों के समझाने पर लोगों ने जाम हटा लिया.
Advertisement
पानी के लिए सड़क पर उतरे लोग, जाम
भागलपुर : जगदीशपुर प्रखंड के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करोड़ी बाजार में इन दिनों पेयजल संकट गहरा गया है. इसी से अाक्रोशित होकर यहां के सैकड़ों महिला-पुरुष सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया. पहले गुड़हट्टा चौक से अमरपुर मार्ग पर टायर व ट्यूब जलाया और मार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया. इससे लोगों परेशानी का […]
4000 की आबादी है परेशान : लोगों की मानें, तो करोड़ी बाजार राबिया कॉलोनी में 4000 की आबादी रहती है. यहां के अधिकतर लोगों को कभी मारुफचक, कभी जरलाही, तो कभी हुसैनपुर की ओर से पानी लाते हैं. यहां की नाजमा खातून ने बताया कि हबीबपुर में पानी टंकी बनाया गया है, लेकिन यहां से पानी आपूर्ति नहीं हो रही है. साजिया, शमी आरा, रमतून, हसीना, गुलशन, मिन्हाज, शरबरी, नाजनीन आदि ने बताया कि अभी गरमी शुरू भी नहीं हुई है और अभी से चापाकल से पानी आना बंद हो गया.
सात निश्चय योजना के तहत राशि आयी है. जब-जब कार्यकारिणी की बैठक होती है, छह वार्ड सदस्य ही उपस्थित होते हैं. इसी कारण योजना को धरातल पर नहीं उतार पा रहे हैं. करोड़ी बाजार में शीघ्र ही पेयजल संकट दूर होगा. इसके लिए वार्ड सदस्यों को उपस्थित होना जरूरी है.
सरस्वती देवी, मुखिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement