भागलपुर :सरकार की महत्वाकांक्षी और सात निश्चयों में शामिल हर घर बिजली योजना के काम में तेजी आयेगी. बिजली वितरण कंपनी के भागलपुर सर्किलों में टेंडर का काम पूरा हो गया है. निश्चय योजना का कार्य परियोजना प्रमंडल, भागलपुर में लेजर पावर एंड इंफ्रा लिमिटेड को आवंटित किया गया है. इस योजना में सभी बचे एपीएल परिवारों के घरों तक बिजली पहुंचना है. परियोजना के सुचारु व ससमय कार्यान्वयन के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाया जायेगा.
शिविर में नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन लिया जायेगा. उन्हें जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन देने का फैसला लिया गया है. इसके तहत नवगछिया प्रखंड के पकरा पंचायत के गजेंद्र मध्य विद्यालय, पकरा में 30 व 31 मार्च को कैंप लगाया जायेगा. अधिकारी के अनुसार बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने के दौरान उनसे कोई राशि नहीं ली जायेगी. संबंधित राशि निर्गत होने वाले बिल विपत्र में आसान किस्तों में लिया जायेगा. अन्य प्रखंडों व इनके पंचायतों में भी कैंप लगाया जायेगा. जल्द ही इसकी तिथि निर्धारित की जायेगी.