दो चरणों में एक चौथाई ऑटो की हुई कोडिंग
Advertisement
1314 ऑटो ही शहर में दौड़ेंगे
दो चरणों में एक चौथाई ऑटो की हुई कोडिंग बगैर कोडिंग वाले ऑटो चलाने पर होगा जुर्माना भागलपुर : शहर की सड़कों पर अब सिर्फ 1314 ऑटो ही फर्राटा भर पायेंगे, वह भी प्रशासन द्वारा चिह्नित किये गये छह रूटों पर. ऑटो कोडिंग की प्रक्रिया मुकम्मल हो चुकी है. जिले में करीब 8665 ऑटो हैं, […]
बगैर कोडिंग वाले ऑटो चलाने पर होगा जुर्माना
भागलपुर : शहर की सड़कों पर अब सिर्फ 1314 ऑटो ही फर्राटा भर पायेंगे, वह भी प्रशासन द्वारा चिह्नित किये गये छह रूटों पर. ऑटो कोडिंग की प्रक्रिया मुकम्मल हो चुकी है. जिले में करीब 8665 ऑटो हैं, इनमें शहर में पांच हजार ऑटो चल रहे हैं. हालांकि दो चरणों में करीब एक चौथाई ऑटो की ही कोडिंग हो पायी. नियमानुसार अब कोडिंग करवानेवाले ऑटो ही शहर की सड़कों पर दौड़ पायेंगे.
3686 ऑटो होंगे सड़कों से ओझल. कोडिंग नहीं करवाने वाले 3686 ऑटो शहर की सड़कों से गायब हो जायेंगे. ऐसे ऑटो चलाने पर 1600 से 5600 रुपये तक जुर्माना ठोका जायेगा. यही नहीं चिह्नित रुट के बजाय दूसरे रुटों पर भी ऑटो चलाने पर भी जुर्माना लगेगा. इससे स्मार्ट सिटी की बेतरतीब ट्रैफिक व्यवस्था के दुरुस्त होने की संभावना है. इसी मंशा के साथ प्रशासन द्वारा यह अभियान भी शुरू किया गया था.
छह दिनों में 533 ऑटो की कोडिंग. परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस द्वारा सैंडिस कंपाउंड में छह दिनों तक चले अभियान के दौरान 533 ऑटो की ही कोडिंग हो पायी. पहले दिन 33, दूसरे दिन 50, तीसरे दिन 104, चौथे दिन 116, पांचवें दिन 113 और सोमवार को आखिरी दिन 117 ऑटो की कोडिंग हुई. पहले चरण में दिसंबर माह के दौरान 781 ऑटो की कोडिंग की गयी थी.
हर रूट पर ऑटो के अलग रंग. छह चिह्नित रुटों पर ऑटो के अलग रंग होंगे. सबौर से तिलकामांझी तक पीला, तिलकामांझी से स्टेशन तक नीला, जगदीशपुर से गुरहट्टा चौक तक गुलाबी, बरारी से स्टेशन तक हरा, नवगछिया से जीरोमाइल तक लाल व नाथ नगर से स्टेशन तक सफेद रंग का ऑटो चलेगा. कोडिंग करवाने वाले ऑटो चालकों को इसका पालन करना होगा.
अप्रैल में शुरू होगी चेकिंग : एमवीआइ
एमवीआइ गौतम कुमार ने बताया कि दो चरणों में कोडिंग की प्रक्रिया मुकम्मल की जा चुकी है. कोडिंग करवानेवाले ऑटो ही अब शहर में चलेंगे. अप्रैल के पहले सप्ताह से चेकिंग का अभियान चलाया जायेगा. बगैर कोडिंगवाले ऑटो चलाने पर जुर्माना किया जायेगा. कोडिंग करवाने वाले भी अपने रूट पर ही ऑटो चलायेंगे. दूसरे रुटों पर ऑटो चलाने पर उन्हें भी जुर्माना किया जायेगा.
नहीं मिल पाया ऑटो स्टैंड
प्रशासन ने ऑटो वालों पर नकेल तो लगा दिया पर सहूलियतें नदारद हैं. ऑटो चालकों को अब तक स्टैंड नसीब नहीं हो पाया है. शहर के अलग-अलग रूटों पर उनके स्टापेज के लिए भी कोई जगह चिह्नित नहीं किया गया है. इससे यात्रियों को भी दिक्कत होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement