भागलपुर : मध्य शहर में सात घंटे बत्ती गुल रही. इसके चलते दो लाख से ज्यादा लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. रविवार का अवकाश रहने के बावजूद उन्हें न तो चैन मिला और न ही सुकून. भीखनपुर, मुंदीचक, घंटाघर, आदमपुर, मानिक सरकार चौक, मशाकचक, नयाबाजार, खलीफाबाग, कोतवाली, उर्दूबाजार सहित दर्जनों मोहल्ले के लोगों को जल संकट से जूझना पड़ा. सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र में पांच एमवी की जगह 10 एमवी का पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम हो रहा था.
इसके चलते फ्रेंचाइजी कंपनी ने उक्त विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद रखी थी. एक ही लाइन पर स्थापित रहने से टीटीसी विद्युत उपकेंद्र की भी बिजली बंद रही और मशाकचक, नयाबाजार व खलीफाबाग फीडर के उपभोक्ताओं को बेवजह बिजली संकट का सामना करना पड़ा.