13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह िबहार की प्रतिभा का सम्मान है

स्वामी िनरंजनानंद व निशिकांत सहित 30 लोगों को अंग गौरव सम्मान स्वामी निरंजनानंद ने पत्र भेज दिया संदेश मुंगेर योगाश्रम में स्वामी िनरंजनानंद सरस्वती को अंग वस्त्र व प्रतीक िचह्न भेंट करते प्रभात खबर भागलपुर के यूिनट हेड श्याम बथवाल व स्थानीय संपादक बृजेंद्र दुबे. साथ में हैं मुंगेर के संयुक्त सूचना िनदेशक कमलाकांत उपाध्याय […]

स्वामी िनरंजनानंद व निशिकांत सहित 30 लोगों को अंग गौरव सम्मान

स्वामी निरंजनानंद ने पत्र भेज दिया संदेश
मुंगेर योगाश्रम में स्वामी िनरंजनानंद सरस्वती को अंग वस्त्र व प्रतीक िचह्न भेंट करते प्रभात खबर भागलपुर के यूिनट हेड श्याम बथवाल व स्थानीय संपादक बृजेंद्र दुबे. साथ में हैं मुंगेर के संयुक्त सूचना िनदेशक कमलाकांत उपाध्याय व अन्य.
भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से रविवार को अंग गौरव सम्मान समारोह सह सुर संध्या का आयोजन ऐतिहासिक मारवाड़ी पाठशाला के प्रांगण में किया गया. इसमें बिहार योगपीठ, मुंगेर के परमाचार्य पद्मभूषण स्वामी निरंजनानंद सरस्वती जी सहित अंग प्रदेश के 30 शख्सीयतों को अंग गौरव का सम्मान दिया गया. स्वामीजी ने प्रभात खबर को पत्र के माध्यम से संदेश दिया कि यह बिहार की प्रतिभा का सम्मान है. मौके पर अतिथियों ने सम्मानित 30 हस्तियों की जीवन गाथा से युक्त कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया.
इससे पहले मुख्य अतिथि गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे और प्रभात खबर के बिहार संपादक राजेंद्र तिवारी ने सभी 30 हस्तियों को प्रतीक चिह्न व अंग वस्त्र से सम्मानित किया. पंचाग्नि साधना में रहने के कारण स्वामी निरंजनानंद सरस्वती जी कार्यक्रम में नहीं आ सके.
विशेष आयोजन :
यह िबहार की…
उनको गंगा दर्शन मुंगेर जाकर ही प्रभात खबर परिवार के सदस्यों ने सम्मानित किया. इसके अलावा श्रेयसी सिंह, नेहा शर्मा, सौरभ तिवारी, गुरमीत चौधरी व्यस्त रहने के कारण नहीं आ सके. उनके परिजनों ने यह सम्मान प्राप्त किया. इन लोगों का वीडियो संदेश मंच से दिखाया गया.
सम्मान समारोह के बाद सुर संध्या का आयोजन किया गया, जिसे बॉलीवुड के प्रख्यात पार्श्व गायक मो अजीज ने अपने सुरों से सजाया. इसमें उनका साथ जानी-पहचानी गायिका रचना चोपड़ा ने दिया.
समारोह के मुख्य अतिथि गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रभात खबर ने अंग गौरव सम्मान समारोह आयोजित कर प्रतिभाशाली लोगों को रास्ता दिखाया है. आगे हमें यह शपथ लेनी चाहिए कि हम अंग प्रदेश का नाम रोशन करें. सम्मान प्राप्त करनेवाली भागलपुर की अम्मा के नाम से टेलीवीजन की चर्चित बाल कलाकार स्वस्ति नित्या ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हैं कि आज उनके गुरु स्वामी निरंजनानंद सरस्वतीजी और उन्हें यह सम्मान इस मंच पर प्राप्त हुआ. प्रभात खबर के बिहार संपादक राजेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रभात खबर ने भागलपुर में छह साल पूरा किया है. इसी अवसर पर अंग गौरव सम्मान का आगाज किया गया है. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में अधिकतर लोग प्रतिबद्धता के साथ काम रहे हैं, जिसकी बदौलत पत्रकारिता में सच जीवित है. प्रभात खबर भागलपुर के यूनिट हेड श्याम बथवाल ने अतिथियों का स्वागत किया. स्थानीय संपादक बृजेंद्र दुबे ने आभार व्यक्त किया. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार, नगर निगम की उपमहापौर डॉ प्रीति शेखर, प्रभारी जिला सत्र न्यायाधीश एसडी मिश्रा आदि मौजूद थे.
इनको किया गया सम्मानित
स्वामी निरंजनानंद सरस्वती, निशिकांत दूबे, नेहा शर्मा, गुरमीत चौधरी, स्वस्ति नित्या, डॉ अमित कुमार, डॉ डीपी सिंह, डॉ स्वयं प्रकाश, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ नीतीश चंद्र दूबे, शैलेंद्र सराफ, डॉ प्रतिमा सिंह, कौशल किशोर सिंह, डॉ रंभा सिंह, डॉ राकेश कुमार व राजेश कुमार, मधुरेंद्र कुमार, हरिओम सिद्धांत व श्रीओम सिद्धांत, दीपक कुमार तिवारी, हरिओम वर्मा, दीपक कुमार सानन, मानस मिश्रा व रवींद्र तिवारी, उदय कुमार पांडेय, प्रिया कुमार, मनोज पंडित, इंद्रजीत कुमार गुप्ता, एनबी राजू, अमित कुमार, जगन्नाथ प्रसाद गुप्त, श्रेयसी सिंह, सौरभ तिवारी
स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सम्मान
भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रभात खबर ने नगर निगम के महापौर दीपक भुवानियां व उप महापौर डॉ प्रीति शेखर को सम्मानित किया. उन्हें अंगवस्त्र व बुके प्रदान किया गया.
प्रभात खबर की ओर से मारवाड़ी पाठशाला में हुआ आयोजन
मो अजीज के सुरों से देर रात तक सजी
रही महफिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें