Advertisement
नाला में मिट्टी भर कर ऊपर खोल ली दुकानें
हाल भीखनपुर चाैक वाले रास्ते के नाला का आधे नाला का पानी रुका, सड़क पर बहेगा नाला का पानी भागलपुर : इस बारिश में नाला का पानी सड़क पर नहीं बहे, इसके लिए निगम और सफाई एजेंसी बड़े नालों की उड़ाही कर रही है. लेकिन शहर के मुख्य मार्ग के कई नाले ऐसे हैं, जो […]
हाल भीखनपुर चाैक वाले रास्ते के नाला का
आधे नाला का पानी रुका, सड़क पर बहेगा नाला का पानी
भागलपुर : इस बारिश में नाला का पानी सड़क पर नहीं बहे, इसके लिए निगम और सफाई एजेंसी बड़े नालों की उड़ाही कर रही है. लेकिन शहर के मुख्य मार्ग के कई नाले ऐसे हैं, जो अतिक्रमित हो गये हैं. इससे नाला की सफाई का काम बाधित हो रहा है. कुछ जगहों पर नाला की सफाई इसलिए नहीं हो रही है कि नाला के ऊपर स्थायी रूप से स्लैब लगा दिया गया है. इससे नाला की सफाई नहीं हो रही है. भीखनपुर के रास्ते में पड़ने वाले पक्के नाले को तो कुछ दुकानदारों ने मिट्टी भरकर जाम कर दिया है. इससे आधा नाला का पानी रुक गया है. अगर यहां नाला नहीं खोला गया तो कुछ दिनों में नाला का पानी सड़क पर बहने लगेगा.
इस नाला को मिट्टी से भर कर दबा दिया गया है. रिक्शा खटाल व बेल्डिंग मशीन की सज गयी है दुकान : जहां मिट्टी की भराई की गयी हैं, वहां अब रिक्शा का खटाल, वेल्डिंग मशीन और कई दुकानें चल रही हैं. जबकि इस ओर निगम के अधिकारी और कर्मी कई बार इस होकर गुजरते हैं, लेकिन किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी है. इस वार्ड के पार्षद की भी नजर इस ओर नहीं जाती है. इस ओर की सभी दुकान के दुकानदारों ने नाला पर ही दुकान खोल लिया है. जिससे स्थिति और खराब हो गयी है. इस संबंध में नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि नाला में मिट्टी की भराई कर उस पर रिक्शा का खटाल, वेल्डिंग की दुकानें और अन्य दुकानें जल रही हैं, तो ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेेगी. नाला की सफाई करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement