कहलगांव. गोड्डा (झारखंड) के जंगल से भटक कर आया हाथी कहलगांव में दो दिनों तक उत्पात मचाने के बाद शुक्रवार देर शाम पीरपैंती के मोहनपुर मोहनपुर मधुवन दियारा पहंुच गया.
भागलपुर के प्रमंडलीय वन पदाधिकारी एसके सिन्हा ने बताया कि जैसे ही हाथी के पुन: बिहार की सीमा में प्रवेश करने की सूचना मिली, पटना चिडि़याघर की गनर टीम, बांकुरा से आयी विशेषज्ञ टीम और भागलपूर की टीम को पीरपैंती भेज दिया गया है, ताकि हाथी को पुन: अपने मूल जंगल की ओर भेजा जा सके. इधर गुरुवार की राात कहलगांव के नंदलालपुर और सदानंदपुर बैसा पंचायत के लोग रात भर जगकर हाथी के उत्पात को रोकने की तैयारी में गुजारा. लोगों को रात भर भय सताता रहा कि कहीं हाथी उनके आसपास न आ जाये. कई लोग रात अपने घरों में घुस कर बितायी.