पटना में एडीबी, बुडको और पैन इंडिया की बैठक
Advertisement
जून तक बिछायें 50 किमी पाइप
पटना में एडीबी, बुडको और पैन इंडिया की बैठक अभी तक 20 किलोमीटर पाइप बिछायी गयी है भागलपुर : शहर में जल संकट और बिछाये जा रहे पाइप लाइन का काम तेजी से करने का निर्देश दिया गया. निर्देश गुरुवार को पटना में हुई एडीबी, बुडको और पैन इंडिया एजेंसी के अधिकारियों के साथ हुए […]
अभी तक 20 किलोमीटर पाइप बिछायी गयी है
भागलपुर : शहर में जल संकट और बिछाये जा रहे पाइप लाइन का काम तेजी से करने का निर्देश दिया गया. निर्देश गुरुवार को पटना में हुई एडीबी, बुडको और पैन इंडिया एजेंसी के अधिकारियों के साथ हुए बैठक में दिया गया. बैठक में शहर की जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के कई निर्देश दिये गये. शहर में बिछाये जा रहे पाइप लाइन के काम को भी जून तक पूरा करने को कहा गया है. समीक्षा बैठक में एडीबी और बुडको के द्वारा एजेंसी को जलापूर्ति व्यवस्था को सही करने को लेकर काम करने को कहा गया. पैन इंडिया एजेंसी के द्वारा दिसंबर से पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया था. अभी तक 20 किलोमीटर पाइप बिछायी गयी है. बैठक में शामिल एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड शशि मोहन ने बताया कि जून तक 50 किलो मीटर पाइप बिछाने का काम पूरा हो जायेगा.
उन्होंने बताया कि पाइप लाइन का काम पूरा होने के बाद पांच हजार उपभोक्ताओं के घर तक पानी का कनेक्शन और मीटर लगाने के काम के अलावा तीन जल मीनार का काम पूरा करना है. बैठक में एडीबी के इंडिया हेड विवेक विशाल, बुडको के एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. गुरुवार को भी वाटर वर्क्स में चैनल से पानी आने के बाद भी जल संकट बरकरार रहा. दोनों इंटक वेल के मोटर में सही से पानी नहीं आ रहा था. पानी गंदा अधिक आ रहा था.
आज से चोरी-छिपे मोटर लगा वाटर सप्लाई के पाइप से पानी खींचने वालों पर होगी कार्रवाई : बढ़ते जल संकट को लेकर गुरुवार को निगम कार्यालय मेें नगर प्रबंधक विनय कुमार यादव ने एजेंसी के अधिकारियों और जलकल के अभियंता के साथ बैठक की. बैठक में बढ़ते जल संकट और सप्लाई के पाइप से चोरी छिपे कनेक्शन कर टुल्लु पंप से पानी लेने के मामले को निगम ने गंभीरता से लिया है. शुक्रवार को वार्ड एक से यह अभियान शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शन करने वाले और चोरी छिपे टुल्लु पंप से पानी लेनेवाले पर कार्रवाई होगी और जुर्माना लगाया जायेगा. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने नगर प्रबंधक और तहसीलदारों के साथ बैठक की और कई आदेश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement