Advertisement
एयर एंबुलेंस से हीलिंग टच हॉस्पिटल पहुंची मेडिका की टीम
भागलपुर : कोलकाता की मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम बुधवार को भागलपुर के हीलिंग टच हॉस्पिटल पहुंची. टीम के नामी चिकित्सक डॉ राणा राठाैर राय (डीएम कॉर्डियाेलॉजिस्ट) व डॉ मनोरंजन साहू (नेफ्रोलॉजिस्ट) ने मेडिको सहयोग क्लिनिक के जरिये किडनी व ह्रदय रोग से संबंधित मरीजों का इलाज किया. इसके पूर्व मेडिको की […]
भागलपुर : कोलकाता की मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम बुधवार को भागलपुर के हीलिंग टच हॉस्पिटल पहुंची. टीम के नामी चिकित्सक डॉ राणा राठाैर राय (डीएम कॉर्डियाेलॉजिस्ट) व डॉ मनोरंजन साहू (नेफ्रोलॉजिस्ट) ने मेडिको सहयोग क्लिनिक के जरिये किडनी व ह्रदय रोग से संबंधित मरीजों का इलाज किया.
इसके पूर्व मेडिको की टीम एयर एंबुलेंस से भागलपुर हवाई अड्डे पर उतरी. यहां पर हीलिंग टच हॉस्पिटल के एमडी सह सर्जन डॉ संजय सिंह ने डाॅ राय व डॉ साहू का बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद टीम हीलिंग टच हॉस्पिटल पहुंची. मौके पर डॉ राणा राठाैर राय ने ह्रदय रोग से जुड़े करीब 45 मरीज व किडनी रोग से जुड़े करीब 25 मरीजों को जांचा.
क्लिनिक के बाबत डॉ संजय सिंह ने बताया कि मेडिको की टीम हर माह के तीसरे बुधवार को यहां पर पहुंचती थी. यह प्रक्रिया बीते एक साल से चल रहा है. इस बाबत हीलिंग टच हॉस्पिटल व मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के बीच टाइअप है. इस दौरान मशहूर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा सिंह समेत हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement