बिहार दिवस. जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित, दुल्हन की तरह सजे कार्यालय
Advertisement
जगमगाये दीप, निकाली प्रभातफेरी
बिहार दिवस. जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित, दुल्हन की तरह सजे कार्यालय कहलगांव : विभिन्न सरकारी कार्यालयों, विधालयों तथा निजी संस्थानों में बिहार के गठन के 105 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को बिहार दिवस मनाया गया. सभी कार्यालयों व विद्यालयों में शाम में 105 दीप जलाये गये. कार्यालयों को बिजली के झालरों से भी […]
कहलगांव : विभिन्न सरकारी कार्यालयों, विधालयों तथा निजी संस्थानों में बिहार के गठन के 105 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को बिहार दिवस मनाया गया. सभी कार्यालयों व विद्यालयों में शाम में 105 दीप जलाये गये. कार्यालयों को बिजली के झालरों से भी सजाया गया. विद्यालयों से बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली.
पीरपैंती. किर्तनिया पंचायत में मुखिया संघ की अध्यक्ष शिवकुमार देवी की अध्यक्षता व विधान पार्षद प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह झुंपा के संचालन में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ. मौके पर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता से पंचायत के लोगों ने पेंशन, राशन वितरण, राशन कार्ड व केराेसिन कूपन की समस्या के समाधान की मांग की गयी. बीइओ ने विद्यालय संचालन समिति का पारदर्शितापूर्ण गठन करने तथा शिक्षण व्यवस्था व मध्याह्न भोजन पर निगरानी करने को कहा.
इस अवसर पर हृदयेश यादव, पंसस सुधीर पांडेय, वार्ड सदस्य राजू, जितेंद्र, तल्लू, सुजीत, ज्योति, पूजा, नवनीत आदि उपस्थित थे. जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्य्क्ष बिबेकानंद गुप्ता के नेतृत्व में दीप जलाया गया और मिठाई बांटी गयी.
सुलतानगंज . दरबारी सिंह मवि में बच्चों ने बिहार गीत गाया और प्रार्थना की. गीत पाठ कराया गया. प्रावि कुशवाहा टोला में प्रोजेक्टर से बच्चों को कई जानकारी दी गयी. गया. मवि मसदी पूर्व में प्रधानाध्यापक मंजू कुमारी के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली गयी. उवि तिलकपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयाेजन किया गया. मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य राजेंद्र शर्मा, पूर्व प्रधानाध्यापक बालगोविंद सिंह, सदस्य पूरन पासवान, शिक्षिका अनिता कुमारी, सरोज कुमारी, शिक्षक भावानंद सिंह, अशोक यादव,
शंकर राम आदि उपस्थित थे. द सफलता एक्सप्रेस कोंचिंग एंड कंप्यूटर सेंटर में छात्र युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्थान के निदेशक प्रो शंभूनाथ साहा ने छात्र-छात्राओं को बिहार की सभ्यता-संस्कृति के बारें में बताया. शाहकुंड. गोबराय पंचायत के मवि मोहनपुर में सेवानिवृत्त शिक्षक व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आनंदी प्रसाद को सम्मानित किया गया.
विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका सरिता कुमारी व अन्य लोग आदि मौजूद थे. बिहपुर. बिहार दिवस पर बुधवार को पूरा प्रखंड पूरा प्रखंड गर्व से कहाे हम बिहारी हैं के नारों से गूंजता रहा. औलियाबाद के बीएसए में प्राचार्य प्रत्युष कुमार के नेतृत्व में बच्चों ने रंगोली बनायी, जिसके जरिये बिहार की सतरंगी छटा से अवगत कराया. चित्रकला व लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्कूल के निदेशक मोहित कुमार ने अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ई सोनू मिश्र भी मौजूद थे. उिव झंडापुर में प्रधानाध्यापक विनोद कुमार चौधारी, मवि मिलकी मीराचक में प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में बिहार दिवस मनाया गया. प्रावि प्रखंड काॅलोनी के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. बिहपुर में बाॅल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने उत्सव जुलूस निकाला. इसमें राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार, बबलू मोदी, अभिजीत कुमार, राजा, राकेश, अमित, अंकित, मुकुल, रवि, राहुल, विद्यासागर, अमन, गौतम, राजीव, तुषार, अविनाश शामिल हुए. संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार नेतृत्व कर रहे थे. नवगछिया . प्रावि नारायणपुर चंडी स्थान के प्रांगण में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष गुलशन कुमार की अध्यक्षता में हुई. सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. तेजस्वी पब्लिक स्कूल सिंघिया मकंदपुर में प्रधानाध्यापक सीपीएन चौधरी ने बच्चों को बिहार के गौरवशाली अतीत के बारे में बताया. गोपालपुर . मवि तिरासी में रंगारंग कार्यकम आयोजित किया गया. छात्र-छात्राओं ने गीत संगीत व नृत्य प्रस्तुत किये. ढोलबज्जा . नवगछिया के कोसी पार, ढोलबज्जा पंचायत लोक शिक्षा केंद्र मध्य विद्यालय रामपुर व कदवा दियारा पंचायत के मध्य विद्यालय कासिमपुर में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों ने निकाली रैलियां. रैली के बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा संस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र कुमार विजय कुमार व लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरक के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement