Advertisement
210 खाली फ्लैटों का आवंटन जल्द
भागलपुर: आवास बोर्ड अपने बिना आंवटन वाले फ्लैट को जल्द ही लोगों को आवंटित करेगा. अगले माह से आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगा. भागलपुर आवास बोर्ड से मुख्यालय ने बिना आवंटन वाले फ्लैटों की सूची मांगी है. 25 मार्च तक इन फ्लैटों की सूची बना कर मुख्यालय भेज देनी है. मुख्यालय द्वारा इन सूची […]
भागलपुर: आवास बोर्ड अपने बिना आंवटन वाले फ्लैट को जल्द ही लोगों को आवंटित करेगा. अगले माह से आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगा. भागलपुर आवास बोर्ड से मुख्यालय ने बिना आवंटन वाले फ्लैटों की सूची मांगी है. 25 मार्च तक इन फ्लैटों की सूची बना कर मुख्यालय भेज देनी है. मुख्यालय द्वारा इन सूची को देखने के बाद फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने की स्वीकृति मिलने के बाद इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा. बरारी हाउसिंग बोर्ड में अभी बिना आवंटन वाले कुल 210 फ्लैट बचे हुए हैं. इनमें जनता फ्लैट से लेकर एचआइजी वाले फ्लैट हैं. भागलपुर आवास बोर्ड द्वारा पहले की बिना आवंटन वाले फ्लैटों की सूची तैयार कर ली गयी है.
लॉटरी सिस्टम से होगा आवंटन :25 मार्च को मुख्यालय में यह सूची भेजने के बाद इसकी प्रक्रिया मुख्यालय द्वारा शुरू कर दी जायेगी. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद बोर्ड इसकी तैयारी शुरू कर देगा. तैयारी शुरू होने के बाद आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. आवंटन प्रक्रिया में कोई भेदभाव न हो इसके लिए लॉटरी की प्रक्रिया को की गयी है. आवंटन के बाद फ्लैट की कीमत अभी आवास बोर्ड के रेट से होगा. आवंटन होने के बाद बोर्ड आदेश पर उसमें नयापन ला सकते हैं.
आवंटित फ्लैट पर नये निर्माण को लेकर लेना होगा आदेश : आवंटित फ्लैट पर नये निर्माण करने को लेकर आवंटित फ्लैट के ऑनर को आवास बोर्ड से आदेश लेना होगा. आदेश मिलने के बाद ही नये निर्माण आप कर सकते हैं. बिना आदेश के नये निर्माण कार्य नहीं किये जा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement