लेकिन पत्र नहीं मिला. इसके बाद रजिस्ट्रार को बुला कर पत्र के बारे में पूछा, तो उन्होंने अपने पास पत्र होने की बात कही. फिर रजिस्ट्रार प्रो आशुतोष प्रसाद ने पत्र की फाइल कुलपति को लाकर दी. बताया जाता है कि पत्र की महत्व को देखते हुए रजिस्ट्रार ने इसे अपनी निगरानी में रख लिया था, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके.
Advertisement
वीसी ने डाला दवाब तो मिला पत्र
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की 22 बीघा जमीन की घेराबंदी से जुड़ा राजभवन का पत्र गायब होने का मामले सामने आते ही कुलपति प्रो क्षमेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को गंभीरता से पत्र खोजवाया. प्रो सिंह ने इसे लेकर विवि के संबंधित पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर दबाव डाला. इसके बाद पत्र मिल पाया.कुलपति ने विवि […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की 22 बीघा जमीन की घेराबंदी से जुड़ा राजभवन का पत्र गायब होने का मामले सामने आते ही कुलपति प्रो क्षमेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को गंभीरता से पत्र खोजवाया. प्रो सिंह ने इसे लेकर विवि के संबंधित पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर दबाव डाला. इसके बाद पत्र मिल पाया.कुलपति ने विवि के वित्तीय सलाहकार, वित्त पदाधिकारी और इंजीनियरिंग सेक्शन के पदाधिकारियों को अपने चेंबर में बुला कर बात की. इसके अलावा कई कर्मचारियों से भी पूछताछ की.
यह था मामला : विवि की टीएनबी कॉलेज के समीप 22 बीघा जमीन पर भू-माफियाओं की नजर पड़ गयी थी. इसका अवैध रूप से नाथनगर अंचल कार्यालय से लगान रसीद भी कटा लिया गया. इस मामले के सामने आने के बाद रसीद काटने वाले कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया. मामला डीसीएलआर के पास भेज दिया गया. दूसरी तरफ विवि ने जमीन की असुरक्षा भांपते हुए इसकी घेराबंदी का निर्णय लिया. घेराबंदी के लिए राजभवन से विवि ने अनुमति मांगी. राजभवन ने अनुमति दे भी दी. यही अनुमति का पत्र गायब होने की खबर गुरुवार को सामने आयी. सूत्रों का कहना था कि घेराबंदी के लिए वित्त सेक्शन में भेजी गयी फाइल में राजभवन का पत्र नहीं रहने के कारण वित्त पदाधिकारी ने फाइल लौटा दी थी. पत्र के गायब होने की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद रजिस्ट्रार ने अपने पास होने की बात कुलपति को कही.
20 मार्च के बाद शुरू होगी घेराबंदी
घेराबंदी के लिए राजभवन से मिली अनुमति का पत्र ढूंढ़वाने के बाद मिल गया. रजिस्ट्रार ने अपने पास कार्यालय में पत्र रखा था. जमीन घेराबंदी के लिए 25 लाख का इंतजाम हो गया है. और 25 लाख का इंतजाम किया जा रहा है. सीनेट की बैठक 20 मार्च को होने के बाद घेराबंदी का काम शुरू कर दिया जायेगा.
प्रो क्षमेंद्र कुमार सिंह, कुलपति, टीएमबीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement