Advertisement
जलापूर्ति सुधरी, लेकिन अभी भी हैं कई समस्याएं
भागलपुर : बुधवार को हनुमान घाट से चैनल द्वारा इंटक वेल तक गंगा के मुख्य धार से पानी लाया जा रहा था,उसी समय चैनल के एक जगह जियो बैग के धंस जाने से पानी इंटक वेल तक आना बंद हो गया. धंसे जगह को ठीक करने के लिए आधे घंटे तक जलापूर्ति को बंद कर […]
भागलपुर : बुधवार को हनुमान घाट से चैनल द्वारा इंटक वेल तक गंगा के मुख्य धार से पानी लाया जा रहा था,उसी समय चैनल के एक जगह जियो बैग के धंस जाने से पानी इंटक वेल तक आना बंद हो गया. धंसे जगह को ठीक करने के लिए आधे घंटे तक जलापूर्ति को बंद कर दिया गया. फिर धंसे स्थान को ठीक करने के बाद चैनल से इंटक वेल तक पानी लाने का काम शुरू किया गया. वहीं दो दिनों से ठीक हो रहे शहर को साफ पानी जाने वाले पाइप के ज्वाइंट को स्थायी तौर पर ठीक कर दिया गया. बुधवार से आदमपुर जलमीनार,घंटाघर जल मीनार सहित शहर के कई इलाकाें में जलापूर्ति शुरू कर दी गयी.
इधर बरारी वाटर वर्क्स के इंटकवेल के पास गाद निकालने का काम भी चल रहा था. अगर गाद निकालने का काम बंद कर दिया जाये तो इंटक वेल के छह मोटर में से दो ही मोटर चल पायेगा. अभी चैनल से जो पानी आ रहा है वहां पर एक और मोटर लगाने की जरूरत है इसके बाद ही पानी इंटकवेल को पूरी तरह मिलने लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement