भागलपुर: जिले के हैंडबॉल खिलाड़ी व खेलप्रेमियों के लिए खुशखबरी है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद ने हैंडबॉल मेजबानी के लिए भारतीय विश्वविद्यालय संघ में आवेदन किया है. सब कुछ ठीक रहा, तो इस बार हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता की मेजबानी विवि को मिल सकती है. संघ में विवि ने अपनी मेजबानी का दावा मजबूती के साथ रखा है. विवि सूत्रों के अनुसार विवि को मेजबानी मिलने से यहां देश के 15 से अधिक विश्वविद्यालय की महिला व पुरुष टीम भाग लेगी.
1500 से अधिक खिलाड़ी का जमावड़ा विवि में लगेगा. सूत्रों के अनुसार सत्र 2015-16 के अंतर्गत विवि ने किसी खेल की मेजबानी के लिए आवेदन संघ में नहीं किया था. मेजबानी को लेकर विवि व खेल विभाग के बीच आपसी तालमेल नहीं होने के कारण किसी खेल की मेजबानी के लिए आवेदन नहीं किया गया था. विवि सूत्रों के अनुसार पूर्व में प्रभारी कुलपति प्रो क्षमेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई थी. इसमें कुलपति ने खेल को बढ़ावा देने पर कई निर्देश काउंसिल को दिया था. खेल मेजबानी के लिए भी काउंसिल से कहा गया था. इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने वाले कॉलेजों को चेतावनी दी गयी है. खेल विभाग के अधिकारी से कहा कि उन कॉलेजों की सूची तैयार करे, जिन्होंने पूर्व में आयोजित हो चुकी प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था. ऐसे कॉलेजों पर कार्रवाई की जायेगी.
55 मिनट का खेल है हैंडबॉल : हैंडबॉल खेल के लिए मैदान 40 फीट लंबा व चौड़ा 20 फीट होना जरूरी है. एक टीम में 16 खिलाड़ी होते हैं. मैदान पर एक गोलकीपर व छह खिलाड़ी उतरते हैं. पूरा खेल 55 मिनट का होता है. इसमें पांच मिनट का हॉफ टाइम होता है. खिलाड़ी को हाथ से गेंद को गोल पोस्ट में डालना होता है.