भागलपुर : टेक्सटाइल चेंबर ऑफ कॉमर्स, भागलपुर की ओर से होली को लेकर पत्रिका होली फुहार प्रकाशित की गयी. शनिवार को इस पत्रिका का विमोचन कमिश्नर अजय कुमार चौधरी ने किया. श्री चौधरी ने कहा कि भागलपुर एक सांस्कृतिक व परिष्कृत संस्कृति वाला नगर है. इस नगर की पहचान सिल्क टेक्सटाइल उद्योग से है.
इसकी तरक्की के लिए सभी नागरिकों को प्रयास करना चाहिए. कमिश्नर श्री चौधरी ने ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि जैसे जयपुर शहर पिंक सिटी के नाम से प्रसिद्ध है और पूरा शहर गुलाबी रंग से रंगा है. वैसे ही भागलपुर को सिल्क सिटी के रूप में सजाया जाना चाहिए. इसमें सिल्की रंग के भवन व कार्यालय की संख्या बढ़ायी जाय. मैंने इसकी शुरुआत अपने कार्यालय भवन से कर दी है. पत्रिका संपादन उपाध्यक्ष सुनील जैन ने खुद किया है. इसमें गरिमा एवं आदर के साथ हास्य-व्यंग्य के माध्यम से कई संदेश दिये गये हैं. मौके पर गिरधारी केजरीवाल, संजय सिंहानिया, नितेश काला, शिव कुमार साह, संजय गंगवाल आदि उपस्थित थे.