बैंक व शॉपिंग माॅल. कार्रवाई की तैयारी, मिलेगा नोटिस
Advertisement
पार्किंग स्थल रहना जरूरी
बैंक व शॉपिंग माॅल. कार्रवाई की तैयारी, मिलेगा नोटिस भागलपुर : शहर में वैसे बैंक और शॉपिंग मॉल को पुलिस नोटिस जारी करेगी जिनके पास पार्किंग स्थल नहीं है. शहर में जाम लगने के पीछे बहुत बड़ा कारण बैंक और मॉल के सामने सड़क पर वाहनों को खड़ा करना है. इस समस्या को गंभीरता से […]
भागलपुर : शहर में वैसे बैंक और शॉपिंग मॉल को पुलिस नोटिस जारी करेगी जिनके पास पार्किंग स्थल नहीं है. शहर में जाम लगने के पीछे बहुत बड़ा कारण बैंक और मॉल के सामने सड़क पर वाहनों को खड़ा करना है. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मनोज कुमार ने शुक्रवार को क्राइम मीटिंग के दौरान अपने अधीनस्थ अधिकारियों से वैसे बैंक और शॉपिंग मॉल को चिह्नित कर नोटिस भेजने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में हुए क्राइम मीटिंग में प्रशिक्षु आइपीएस जितेंद्र कुमार, सिटी डीएसपी, कहलगांव डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी, मुख्यालय डीएसपी और डीएसपी 2 के अलावा सभी इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष मौजूद थे.
असुरक्षित इलाके में स्थित बैंकाें को भी नोटिस : क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में वैसे बैंकों की पहचान करें जो असुरक्षित इलाके में स्थित है. दूरदराज के इलाकों में स्थित बैंकों को असुरक्षित माना गया है जहां ग्राहकों के लिए पहुंचना आसान न हो. वैसे जगहों पर स्थित बैंकों को सुरक्षा मुहैया कराना भी पुलिस के लिए चुनौती होती है. मीटिंग के दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि बैंकों को शहरी क्षेत्र में होना चाहिए वह भी वैसे जगह पर जहां ग्राहकों के लिए पहुंचना आसान हो, पुलिस की गाड़ी पहुंच सके और जहां पार्किंग स्थल भी हो. दूरदराज में स्थित बैंकों से मेन इलाके में उस बैंक की शाखा खोलने को कहा जायेगा.
जाम की वजह बैंक व मॉल के पास सड़क पर वाहन खड़ा करना है
एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को दिये निर्देश
बिना पािर्कंग स्थल वाले बैंक और शॉपिंग मॉल को चिह्नित कर नोटिस भेजने का निर्देश
पहले के शराब कारोबारी और आदतन शराबियों को पकड़ा जायेगा
होली में शराब के अवैध कारोबार को रोकने और शराबियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जायेगा. शुक्रवार को क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी मनोज कुमार ने सभी थानाध्यक्षों से पहले के शराब कारोबारियों और आदतन शराबियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. होली में किसी भी तरह की आपराधिक घटनाओं और हुड़दंगियों को रोकने के लिए ये उपाय किये जाने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों से साफ कह दिया है कि शराबबंदी के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement