भागलपुर : पंजाब-हरियाणा क्षेत्र से आये पश्चिमी विक्षोभ भागलपुर में नमी लेकर आया. बंगाल की खाड़ी से चले मानसून के बादल ने भागलपुर में डेरा डाल दिया है. मौसम विभाग ने आशंका जाहिर की है कि 11 को भागलपुर क्षेत्र में बारिश हो सकती है. इसके तहत कहीं बूंदा-बादी तो कहीं हल्की बौछार पड़ सकती […]
भागलपुर : पंजाब-हरियाणा क्षेत्र से आये पश्चिमी विक्षोभ भागलपुर में नमी लेकर आया. बंगाल की खाड़ी से चले मानसून के बादल ने भागलपुर में डेरा डाल दिया है. मौसम विभाग ने आशंका जाहिर की है कि 11 को भागलपुर क्षेत्र में बारिश हो सकती है. इसके तहत कहीं बूंदा-बादी तो कहीं हल्की बौछार पड़ सकती है. 12 को मानसून कमजोर पड़ेगा,
फिर धीरे-धीरे आसमां से बादल छंटने लगेंगे. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी बिहार व झारखंड में बारिश होने की पूरी आशंका है. शुक्रवार को सुबह 10 बजे से कभी बदरी तो कभी धूप चमका. इस दाैरान ठंडी हवा चलने से लगा कि कभी भी बारिश हो सकती है. हालांकि दिन भर बारिश नहीं हुई. मौसम वैज्ञानिक बीरेंद्र कुमार ने कहा कि शुक्रवार से शुरू हुआ बदरी का मौसम शनिवार को हल्की बूंदा-बादी व रविवार को बदरी संग बौछार पड़ने के साथ ही खत्म हो जायेगा. 13 मार्च के बाद न्यूनतम तापमान में हुई वृद्धि धीरे-धीरे घटने लगेगा. इस दौरान लोगों को हल्की ठंड का एहसास होगा.
दिन में हल्की ताे रात के तापमान में 1.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि : गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार के अधिकतम तापमान में क्रमश: 0.4 की गिरावट व न्यूनतम तापमान में 1.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.0 व न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
किसान रहें बेफिक्र, फसल सुरक्षित
बीएयू के मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि अभी जिस तरह से मौसम है, उससे किसानों की फसलों का कोई नुकसान नहीं होने वाला है. हल्की बारिश या बूंदा-बादी से भी गेहूं, सरसों या फिर अरहर की खेती पर कोई प्रभाव नहीं होगा. हां अगर बारिश तेज हो गयी, तो फसलों को नुकसान हो सकता है, जिसके होने की संभावना न्यून है.