व्यवस्था बदहाल. गरमी के दस्तक देने से पहले ही जलापूर्ति की बदतर हालत
Advertisement
पाइप में लीकेज, उखड़ गया एनएच 80
व्यवस्था बदहाल. गरमी के दस्तक देने से पहले ही जलापूर्ति की बदतर हालत कहलगांव : कहलगांव नगर पंचायत में जलापूर्ति व्यवस्था की बदतर हालत गरमी के दस्तक देने से पहले ही दिखने लगी है. एनएच 80 के नीचे से होकर गुजरी पाइपलाइन भारी व ओवरलोड वाहनों के दबाव से जगह-जगह लीक हो गयी है. लिकेज […]
कहलगांव : कहलगांव नगर पंचायत में जलापूर्ति व्यवस्था की बदतर हालत गरमी के दस्तक देने से पहले ही दिखने लगी है. एनएच 80 के नीचे से होकर गुजरी पाइपलाइन भारी व ओवरलोड वाहनों के दबाव से जगह-जगह लीक हो गयी है. लिकेज को दुरुस्त करने की दिशा में नगर पंचायत या पीएचइडी की ओर से कोई पहल नहीं हो रही है. नतीजतन लंबी जद्दोजहद के बाद हाल ही में बना एनएच 80 जगह-जगह उखड़ने लगा है.
56 वर्ष पुरानी पाइपलाइन : जिले की सबसे पुरानी कहलगांव नगर पंचायत वर्ष 1869 में अस्तित्व में आयी थी. वर्ष 1961 में यहां भूमिगत पाइपलाइन बिछा कर जलापुर्ति शुरू की गयी. लोहे के भूमिगत पाइप की कभी साफ़-सफाई नहीं करायी गयी है. पाइप में गाद-मिट्टी के जमाव के कारण शहर के आधे से अधिक स्टैंड पोस्टों से एक बूंद भी पानी नहीं निकल रहा है. पाइपलाइन में पिछले कई वर्षों से लीकेज की समस्या है. दो साल पहले एनएच के अंदर लीकेज की मरम्मत की गयी थी. लेकिन, जर्जर हो चुके लोहे के पाइप अब मरम्मत के लायक भी नहीं हैं. इसलिए इसे बदलने की जरूरत है.
इन जगहों पर हैं लीकेज : बीआरसी भवन के सामने, नगर पंचायत भवन के सामने दो जगह, स्टेशन चौंक, फुटकर रेडीमेड दुकान के नजदीक, पोस्ट ऑफिस के पूर्व.
कहते हैं पीएचइडी के जेइ
पीएचइडी, कहलगांव के कनीय अभियंता डीके चौधरी ने कहा कि नगर विकास व आवास सचिव ने गत माह ही स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि नगर पंचायत अंतर्गत जलापूर्ति व्यवस्था नगर पंचायत के जिम्मे रहेगी. इसके लिए नपं को फंड भी मुहैया करा दिया गया है.
कहते हैं कार्यपालक पदा
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि पाइपलाइन में लीकेज की जानकारी नहीं है. मरम्मत का काम पीएचइडी ही करेगा. इसके लिए उसे कहा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement