13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना रजिस्ट्रेशन दी पार्ट वन की परीक्षा

भागलपुर: पार्ट वन परीक्षा 2016 में टेबलेशन में बिना रजिस्ट्रेशन के ही 500 छात्र परीक्षा में शामिल होने का मामला प्रकाश में आया है. टेबलेशन के दौरान टीआर व रजिस्ट्रेशन रजिस्टर से मिलान करने के बाद गड़बड़ी सामने आयी है. मामला एसएसपीएस कॉलेज शंभुगंज का है. तीनों संकाय में मिला कर ऐसे 500 छात्र है. […]

भागलपुर: पार्ट वन परीक्षा 2016 में टेबलेशन में बिना रजिस्ट्रेशन के ही 500 छात्र परीक्षा में शामिल होने का मामला प्रकाश में आया है. टेबलेशन के दौरान टीआर व रजिस्ट्रेशन रजिस्टर से मिलान करने के बाद गड़बड़ी सामने आयी है. मामला एसएसपीएस कॉलेज शंभुगंज का है. तीनों संकाय में मिला कर ऐसे 500 छात्र है. मामला पर संज्ञान लेते हुए कुलपति ने मंगलवार को कार्यालय में बुला कर रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी व माइग्रेशन विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी को जम कर फटकार लगायी.

कुलपति ने गड़बड़ी को लेकर दोनों लोगों से पूछा है कि इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसे हुई. बिना रजिस्ट्रेशन वाले छात्रों का परीक्षा फॉर्म जमा कैसे लिया गया. इसे लेकर तीन दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा है. विवि सूत्रों के अनुसार एसएसपीएस कॉलेज के तीनों संकाय में 500 छात्रों का रजिस्ट्रेशन विवि में नहीं किया गया है. छात्रों को परीक्षा में बैठाया गया है.

मार्क्स फाइल से लेकर टीआर में छात्रों का विषयवार नंबर है. जब एसएसपीएस कॉलेज का टेबलेशन प्रक्रिया शुरू की गयी, तो टीआर, रजिस्ट्रेशन रजिस्टर व मार्क्स फाइल से मिलान किया गया, तो उन छात्रों का रजिस्ट्रेशन नंबर ही नहीं है. इसकी सूचना कुलपति को दी गयी. कुलपति ने रजिस्ट्रेशन विभाग व माइग्रेशन विभाग के कर्मचारी को बुला कर मौखिक पूछताछ की है. कुलपति प्रो क्षमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर दोनों कर्मचारी को गड़बड़ी के लिए फटकार लगायी गयी है. तीन दिनों में जवाब देने के लिए कहा कि परीक्षा फॉर्म कैसे जमा लिया गया है. लिखित कार्रवाई भी जल्द ही शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें