सुलतानगंज : मारवाड़ी युवा मंच की ओर से खाटू श्याम की भव्य निशान पद यात्रा मंगलवार की सुबह सुलतानगंज से निकाली गयी. 27 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए श्याम भक्त देर शाम भागलपुर के चुनिहारी टोला स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचे. फूल मालाओं से सजे रथ (वाहन) पर खाटू श्याम विराजमान थे. गाजे-बाजे व निशान के साथ श्याम भक्त जयकारे लगाते चल रहे थे. तिलकपुर मे हारे के सहारे समूह ने उनका भव्य स्वागत किया.
खेरैहिया हाइस्कूल में इस्टर्न रेलवे यात्री संघ व नाथनगर में मारवाड़ी युवा मंच भव्य स्वागत किया. निशान यात्रा में महिला-पुरुष व बच्चे शामिल थे. इसके पूर्व सोमवार की देर रात भजन संध्या का आयोजन किया गया. आयोजन को सफल बनाने में पवन केसान, मनोज जादुका, विपिन मुरारका,राजेश रामुका, अमर रामुका, रंजीत सिघांनिया, मनोज सिंघानियां, पवन सिघांनिया, कृष्ण कुमार रामुका,प्रकाश मुरारका,प्रदीप रामुका,अंकित टेकरीवाल,कौशल रामुका के साथ संस्था के सभी सदस्य एवं मारवाड़ी समाज के लोगों का योगदान रहा.