एसडीपीओ के क्राइम मीट में दिया गया सख्त निर्देश
Advertisement
भांग बेचने व खाने वालों की खैर नहीं
एसडीपीओ के क्राइम मीट में दिया गया सख्त निर्देश नवगछिया : नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन ने मासिक अपराध गोष्ठी में जिले के पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं. होली त्योहार के मद्देनजर नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि होली में पीने पिलाने की नियत […]
नवगछिया : नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन ने मासिक अपराध गोष्ठी में जिले के पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं. होली त्योहार के मद्देनजर नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि होली में पीने पिलाने की नियत रखने वाले लोगों के धर पकड़ के लिए खास अभियान चलायें और पीने पिलाने का साजो सामान इकट्ठा करने वाले लोगों को समय से पूर्व ही पकड़ कर लें. अपने-अपने क्षेत्रों में जिस जगह भांग बेचे जाते हैं वैसे दुकानों को चिह्नित कर भांग बेचने पर प्रतिबंध लगा दें. होली में जबरन रंग लगाने वालों, नशा करने वाले लोगों और डीजे बजाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
मासिक समीक्षा में बात सामने आयी है कि कुछ थानाध्यक्ष कांडों के निष्पादन में सुस्ती बरत रहे हैं. ऐसे थानाध्यक्षों को कार्यवाई करने की चेतावनी दी है. अकबरनगर प्रतिनिधि के अनुसार अकबरनगर थाने में होली को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक प्रभारी थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. पर्व को शांतिपूर्वक मनाने का संकल्प लिया गया. हुड़दंगियों व शराबियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. शाहकुंड प्रतिनिधि के अनुसार थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक में आपसी भाईचारे के साथ होली का पर्व का निर्णय लिया. बैठक में पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह उर्फ मन्नू सिंह, साधो यादव, पवन सेठ, भवीश कुमार, मो अनवार, मुनीरउद्दीन, पीयूष पासवान अशोक यादव, गोपाल सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement