भागलपुर : स्टेशन चौक पर सुबह से लेकर देर रात तक ऑटो का जमावड़ा लगा रहता है. इससे कार्य एजेंसी को एनएच का निर्माण कराना चुनौती होगा. यहां बता दें कि स्टेशन चौक से अकबरनगर तक एनएच का निर्माण पौने तीन करोड़ से होना है. एनएच का निर्माण कराने की जिम्मेदारी मुंगेर के निरंजन शर्मा को मिली है.
स्टेशन चौक पर ऑटो के जमावड़ा के चलते कार्य एजेंसी ने अकबरनगर से निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. यहां लगभग पांच किमी में एनएच का निर्माण भी करा दिया गया है. कार्य एजेंसी इस बात को लेकर चिंतित है कि निर्माण का कार्य जब स्टेशन चौक पर पहुंचेगा, तो यहां निर्माण कैसे करायेंगे. स्टेशन गेट पर ऑटो की पार्किंग और इसके बेतरतीब परिचालन से सड़क निर्माण कार्य में व्यवधान पहुंचेगा. निर्माण एजेंसी के इंजीनियर का कहना है कि दिन में तो काम कराने में दिक्कत होगी, जिसके चलते रात में काम कराया जायेगा. रात में भी अगर दिक्कत आयी, तो प्रशासन की मदद ली जायेगी.