29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 करोड़ का लेनदेन रहा प्रभावित

हड़ताल. बैंक व एटीएम में लटके रहे ताले, बैंककर्मियों ने दिया धरना बंद कराये ब्रांच सहित एटीएम माह के आखिरी दिन यानी सैलरी डे पर हड़ताल के चलते लोगों की परेशानी बढ़ी भागलपुर : नोटबंदी के दौरान अतिरिक्त काम करने के लिये बैंक कर्मचारियों को मुआवजा दिये जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम […]

हड़ताल. बैंक व एटीएम में लटके रहे ताले, बैंककर्मियों ने दिया धरना

बंद कराये ब्रांच सहित एटीएम
माह के आखिरी दिन यानी सैलरी डे पर हड़ताल के चलते लोगों की परेशानी बढ़ी
भागलपुर : नोटबंदी के दौरान अतिरिक्त काम करने के लिये बैंक कर्मचारियों को मुआवजा दिये जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) की अगुवाई में मंगलवार को बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. एक दिन की हड़ताल में जिले में सभी 29 बैंकों की 235 शाखाओं ने भाग लिया. हड़ताल में सरकारी के अलावा प्राइवेट बैंककर्मियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया. बैंक में हड़ताल की वजह से लेनदेन नहीं हुआ. लगभग 200 करोड़ रुपये तक का कारोबार प्रभावित हुआ.
आवश्यक कार्यों से बैंक आये लोग भी निराश हुए. एटीएम सुविधा भी उपलब्ध नहीं होने से ग्राहकों को परेशानी हुई. यूनियन के भागलपुर जिला सचिव अरविंद रामा के अनुसार लगभग 800 बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों का हड़ताल में पूर्ण सहयोग मिला. बैंककर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन किया. बैंक अधिकारियों ने आइबीए और भारत सरकार के रुख को अड़ियल बताते हुए निंदा की. हड़ताल को सफल बनाने में एसबीआइ कर्मचारी संघ के महासचिव जयेश कुमार झा, जेके झा, रमणशील, नित्या दीपनारायण, गोपेश कुमार, ओपी तिवारी, अजय कुमार, पप्पू, नकुल रजक, राजेश चौधरी, सुबोध, सुनील तांती, एसएन झा, अभय मिश्रा, एके सिन्हा, प्रकाश मिश्रा, स्नेहा प्रियदर्शी, नेहा चौधरी, बीएन त्रिवेदी, प्रमोद, बाल कृष्ण सहित लगभग 200 की संख्या में बैंक अधिकारी व कर्मचारियों की अहम भूमिका रही. चार जगहों पर धरना प्रदर्शन : हड़ताल के दौरान चार जगहों पर धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बैंक कर्मियों ने सरकार के रुख की निंदा की और विरोध जताया. एसबीआइ मुख्य शाखा के सामने एसबीआइ अधिकारी संघ के महासचिव अरुण कुमार सिंह, अध्यक्ष प्रदीप रजक, जेके झा, पीके मिश्रा, राधा रानी सिन्हा रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के जोनल आॅफिस के सामने एआइबीओसी के जिला सचिव प्रशांत कुमार मिश्रा, इलाहाबाद बैंक के जोनल ऑफिस के सामने संजय लाठ व विशंभर दुबे, खलीफाबाग चौक के बैंक अॉफ इंडिया के सामने गोपेश कुमार व ओपी तिवारी एवं आइसीआइसीआइ बैंक के सामने महासचिव अरविंद कुमार रामा, पीएनबी के एपी सिंह, यूके बैंक के नकुल रजक, पप्पू कुमार, जेपी तिवारी के नेतृत्व में बैंक कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन दिया.
बंद कराये एटीएम, पैसे के लिए भटके ग्राहक
माह के आखिरी दिन, यानी सैलरी डे पर बैंककर्मियों की हड़ताल के चलते हर लोगों को निराशा हाथ लगी. सैलरी नहीं आयी और उन्हें नकदी संकट से जूझना पड़ा. बैंककर्मियों की हड़ताल के दौरान एटीएम को बंद करा दिया गया. बैंक कर्मियों ने प्राइवेट बैंकों को भी बंद करा दिया गया. केवल दोपहर तक एसबीआइ की इ-लॉबी खुली रही, जिससे ग्राहकों को नकदी निकालने का मौका मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें