अपराध. माता-पिता की हत्या से दो माह पहले से था गायब नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी गांव में गत 22 फरवरी को पीट कर मार डाले गये दंपती दृष्टिहीन मो दुक्खन और अंजुम खातून के छह साल के बेटे मो संजार का मंगलवार को गांव के पास ही कंकाल मिला. उसके कपड़े से […]
अपराध. माता-पिता की हत्या से दो माह पहले से था गायब
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी गांव में गत 22 फरवरी को पीट कर मार डाले गये दंपती दृष्टिहीन मो दुक्खन और अंजुम खातून के छह साल के बेटे मो संजार का मंगलवार को गांव के पास ही कंकाल मिला. उसके कपड़े से उसकी पहचान की गयी. माता-पिता की हत्या के दो माह पहले संजार लापता हो गया था. नरकंकाल देखने से ऐसा लगता है कि बालक की हत्या कर उसके शव को जमीन के नीचे दफना दिया गया होगा. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कंकाल को कब्जे में ले लिया.
फिलहाल उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. बड़े भाई मो आशिक के बयान पर उसके चाचा मो मकसूद, चाची अंगूरी बेगम व चचेरे भाई मो फैयाज पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ये तीनों दुक्खन और उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में पहले से ही जेल में हैं. दंपती की हत्या के बाद ग्रामीणों को शक था कि दो माह पहले गायब हुए उसके पुत्र की भी हत्या कर दी गयी होगी.
मंगलवार को गांव में पीसीसी सड़क पर बच्चे का सड़ा-गला हाथ मिला. यह खबर आग की तरह फल गयी और देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गये. इसके बाद ग्रामीणों ने शव की तलाश शुरू की. सड़क से कुछ दूरी पर बांसबाड़ी में नरमुंड व कंकाल मिले. मो आशिक ने उसके कपड़े व टोपी से अपने छोटे भाई संजार का शव के रूप में पहचान की. ग्रामीण कह रहे हैं कि बालक की हत्या कर उसके शव को दफना दिया गया होगा जिसे जानवरों ने खींच कर बाहर निकाल दिया होगा.
मृतक के बड़े भाई मो आशिक ने पुलिस से कहा है कि जब मेरे चाचा, चाची और चचेरे भाई ने मेरे माता-पिता की हत्या कर दी, तो मुझे शक हुआ था कि दो माह पहले गायब हुए मेरे भाई का भी अपहरण कर हत्या कर दी गयी होगी. जिस वक्त उसका भाई गायब हुआ था, तो किसी ने सोचा भी नहीं था चाचा का परिवार इस हद तक जा सकता है.
जमीन को लेकर है विवाद. मो मकसूद और मो दुक्खन के बीच बसोबासी जमीन को लेकर विवाद था. इसी कारण 22 फरवरी को मो दुक्खन और उसकी पत्नी की हत्या कर दी गयी थी.
कहते हैं थानाध्यक्ष. थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु ने कहा कि बुधवार को कोर्ट से आदेश लेकर कंकाल को फोॅरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा. इस मामले में नामजद किये गये तीनों आरोपितों दुक्खन और अंजुम खातून की हत्या के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था.