जिले में मंगलवार को पंचायत चुनाव में 90 बूथ पर 46.85 फीसदी वोटिंग हुई. 48.41 फीसदी महिला और 45.59 फीसदी पुरुषों ने मतदान में भाग लिया. 13 प्रखंडों में शांतिपूर्वक मतदान हुआ. दो मार्च को सुबह आठ बजे से मतों की गिनती होगी.
Advertisement
46.85 फीसदी हुआ मतदान
जिले में मंगलवार को पंचायत चुनाव में 90 बूथ पर 46.85 फीसदी वोटिंग हुई. 48.41 फीसदी महिला और 45.59 फीसदी पुरुषों ने मतदान में भाग लिया. 13 प्रखंडों में शांतिपूर्वक मतदान हुआ. दो मार्च को सुबह आठ बजे से मतों की गिनती होगी. कहलगांव : प्रखंड के तीन वार्ड सदस्यों और नौ पंचों के निर्वाचन […]
कहलगांव : प्रखंड के तीन वार्ड सदस्यों और नौ पंचों के निर्वाचन के लिए मंगलवार को 13 बूथों पर मतदन हुआ. कुल 7202 मतदाताओं में 3921 ने मताधिकार का प्रयोग किया. 54.44 प्रतिशत मत पड़े. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रज्जन लाल निगम ने बताया कि मतपेटियों को सील कर स्ट्रांग रूम में रख दी गयी है.
पीरपैंती. प्रखंड में सरपंच के एक और पंच के नौ पदों के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुआ. महेशराम ग्राम कचहरी में सरपंच पद के लिए कुल 8950 मतदाताओं में से 2255 पुरुष व 1780 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नौ पंचों के लिए 4281 मतदाताओं में से 1026 पुरुषों व 1009 महिलाओं ने मत डाले. शाम छह बजे मतपेटी सिल्क प्रशिक्षण केंद्र स्थित बज्रगृह में पर्यवेक्षक रविरंजन गुप्ता की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता व सहायक निर्वाची पदाधिकारी चंदन कुमार द्वारा शीलबंद किया. मौके पर पीरपैंती थानाध्यक्ष परशुराम सिंह भी उपस्थित थे. चुनाव के दौरान कंट्रोल रूम में संजय कुमार, सुमन कुमार रजक, शशि कुमार सुमन उर्फ राजा दिन भर सक्रिय रहे.
जगदीशपुर/गोराडीह : जगदीशपुर प्रखंड के नौ मतदान केंद्रों पर सातों पदों के लिए 31.45 प्रतिशत मत पड़े. पंच पद के लिए ईमामपुर मे तीन, जमनी मे एक, पुरैनी उत्तरी में एक, सैनो में एक व चांदपुर मे एक पद पर उपचुनाव हुए. बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. उधर गोराडीह के खुटाहा पंचायत वार्ड सदस्य के एक पद के लिए तथा मोहनपुर व विशनपुर जिच्छो में पंच के एक-एक पद के लिए 43 प्रतिशत मतदान हुआ.
शाहकुंड. शाहकुंड में 50 फीसदी मतदान हुआ. खैरा पंचायत के वार्ड संख्या तीन में वार्ड सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में 408 में सो 211 मतदाताओं ने वोट डाले. वहीं मकंदपुर पंचायत के हरपुर गांव के वार्ड 05 में पंच पद के लिए 516 में 267, जगरिया के मतदान केंद्र संख्या 45 पर 648 में 305 मत पड़े. मतपेटी को बीडीओ अमरेश कुमार ने प्रखंड कार्यालय स्थित स्ट्रांग रूम में सील करा दिया है.
सुलतानगंज . कुमैठा, खेरैहिया, किसनपुर व ईं चिचरौन में पंचायत उपचुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुआ. बीडीओ विशाल आनंद ने बताया कि पंच के लिए 41 प्रतिशत मतदान हुआ.
नाथनगर. प्रखंड के कजरैली, राघोपुर,रत्तीपुर बैड़िया निर्धारित बूथों पर मतदान हुआ. राघोपुर बूथ संख्या दो पर 53% 2(क)पर 50.3% 8 नंबर बूथ पर 69 % और रत्तीपुर बैड़िया बूथ संख्या 50 पर 68% पंचो के लिए और वार्ड सदस्य के लिए निर्धारित बूथ कजरैली में 52% मतदान हुआ है. कुल मतदान 58.7% हुआ है. यह जानकारी बीडीओ सह निर्वाचित पदाधिकारी उपेंद्र दास ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement