29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद हो सकती हैं 31 बोरिंगें

जल संकट. और गहरा सकती है शहर की जलापूर्ति पैन इंडिया के प्रोजेक्ट हेड ने बुडको के अधीक्षण अभियंता को बोरिंग की भेजी सूची इशाकचक पुराना और जोगसर बोरिंग बंद हो जायेगी दो दिनों के अंदर भागलपुर : बरारी वाटर वर्क्स के दोनों इंटक वेल के सामने जो नाला का पानी है, उसका स्तर घटता […]

जल संकट. और गहरा सकती है शहर की जलापूर्ति

पैन इंडिया के प्रोजेक्ट हेड ने बुडको के अधीक्षण अभियंता को बोरिंग की भेजी सूची
इशाकचक पुराना और जोगसर बोरिंग बंद हो जायेगी दो दिनों के अंदर
भागलपुर : बरारी वाटर वर्क्स के दोनों इंटक वेल के सामने जो नाला का पानी है, उसका स्तर घटता जा रहा है. आधे फीट से कम पानी इंटक वेल के सामने हो गया है. उधर आधे शहर को पानी पिलाने वाली 54 बोरिंग में 31 बोरिंग घटते जल स्तर व बालू निकलने से किसी भी समय बंद हो सकती है. 32 बोरिंग को पानी के लेबल में लाने के लिए और पाइप लगा दिया गया है, लेकिन पानी की जो रफ्तार होनी चाहिए,वह नहीं है. यही स्थिति रही तो मार्च तक इन बोरिंग से पानी निकलना बंद हो जायेगा. इशाकचक ओल्ड और जोगसर बोरिंग की स्थिति दयनीय है. एक, दो दिन में यह बोरिंग किसी भी समय बंद हो सकती है
. पैन इंडिया एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड शशि मोहन ने बुडको के अधीक्षण अभियंता को इन बोरिंग की सूची उपलब्ध करा दी है. सूची के साथ भेजे पत्र में कहा गया है कि बोरिंग किसी भी समय बंद हो सकती है. बोरिंग में अब पाइप बोर नहीं किया जा सकता है. बोरिंग में पाइप डालने के बाद जितना पानी निकला चाहिए,उतना पानी नहीं निकल रहा है. पानी के साथ बालू भी निकल रही है. एजेंसी के इंजीनियरों का कहना है कि अब और अधिक पाइप नहीं डाला जा सकता है. आने वाले दिनों में सभी 51 बोरिंग फेल हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें