सुलतानगंज : महाशिवरात्रि पर सीतारामपुर में शिव विवाह के दौरान निकाली गयी उत्कृष्ट झांकियों को रविवार को पुरस्कृत किया गया. सरकारी धर्मशाला सीतारामपुर में एक कार्यक्रम कर पुरस्कार वितरण किया गया. मुख्य अतिथि विधायक सुबोध राय ने पुरस्कार वितरण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भोला मंडल ने की.
बाल झांकी में भारत माता, राजा कुमार को, स्कूल टीचर अमन कुमार, सरस्वती,लक्ष्मी व भूत में निक्की कुमारी, युवा झांकी में फोकस स्टाइल राजू कुमार, महादेव श्याम नारायण चौधरी, रावण द्वारा शिवलिंग ले जा रहे में मिथलेश कुमार, चलंत झांकी में पगला नरेंद्र कुमार सिंह, भोला बाबा प्रिंस कुमार, भूत सिट्टू कुमार को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला. सर्वश्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार पगला चलंत झांकी में नरेंद्र कुमार सिंह को दिया गया. इस मौके पर प्रो संजय कुमार मंडल,रामानंद पासवान, शंकर बिंद, मिट्ठू कुमार, सुमन कुमार सिंह, सुरेश मंडल, संजीव कुमार मंडल, सुरेश पोद्दार, डब्लू कुमार पासवान,संजीव कुमार, मनोज मंडल, रघुनंदन साह आदि कई लोग उपस्थित थे.