भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के तीन जगहों सैंडिस मैदान, लाजपत पार्क और पुलिस लाइन में ओपन जिम खोलने की योजना पर काम शुरू हो गया है. सैंडिस मैदान के एक भाग में ओपन जिम बन कर तैयार हो गया है. ओपन जिम के प्लेटफॉर्म पर 10 जिम मशीन लगायी गयी है. […]
भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के तीन जगहों सैंडिस मैदान, लाजपत पार्क और पुलिस लाइन में ओपन जिम खोलने की योजना पर काम शुरू हो गया है. सैंडिस मैदान के एक भाग में ओपन जिम बन कर तैयार हो गया है. ओपन जिम के प्लेटफॉर्म पर 10 जिम मशीन लगायी गयी है. इसी सप्ताह आयुक्त, डीएम और नगर आयुक्त ने शहरवासियों के लिए इस जिम की शुरुआत कर दी. पुलिस लाइन और लाजपत पार्क में भी जिम बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
स्कूली बच्चे और कोचिंग जाने वाले बच्चे तो दिन में भी जब समय मिलता है इस जिम का उपयोग करते हैं. इस जिम में कई नयी मशीन आयी है जो कसरत व व्यायाम के लिए काफी आधुनिक है.
ओपन जिम इन जगहों पर लगाने का उद्देश्य यह है कि यहां हर दिन शहरवासी टहलने आते हैं. ये टहलने के साथ अपने शरीर के फिटनेस पर भी ध्यान देंगे. पुलिस लाइन और लाजपत पार्क में यह जिम बनेगा. इस जिम की सुरक्षा और मेंटेनेंस का काम भी होगा. सब इस जिम को अपना समझें और शहर को स्मार्ट बनाने में सहयोग करें.
अवनीश कुमार सिंह,सीइओ सह नगर आयुक्त