18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारकोडिंग एजेंसी का एग्रीमेंट रद्द

भागलपुर: इंटर के परीक्षार्थियों का परिणाम तो एक माह बाद आयेगा, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं की बार कोडिंग करने वाली एजेंसी फेल हो गयी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कॉपियों की बारकोडिंग के लिए गोपनीय एजेंसी का चयन किया गया था. एजेंसी के लोग बीच में ही कामकाज छोड़कर चले गये हैं. कामकाज में शिथिलता […]

भागलपुर: इंटर के परीक्षार्थियों का परिणाम तो एक माह बाद आयेगा, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं की बार कोडिंग करने वाली एजेंसी फेल हो गयी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कॉपियों की बारकोडिंग के लिए गोपनीय एजेंसी का चयन किया गया था. एजेंसी के लोग बीच में ही कामकाज छोड़कर चले गये हैं. कामकाज में शिथिलता के कारण एजेंसी का एग्रीमेंट रद्द कर दिया गया. अब बीएसइबी के द्वारा जिला प्रशासन को बार कोडिंग का कार्य मुकम्मल करवाने का निर्देश दिया गया है.

आधी से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की नहीं हो पायी है बार कोडिंग :दो लाख से अधिक कॉपियों की बारकोडिंग होने वाली है. बारकोडिंग करने वाली एजेंसी की शिथिलता से इंटर की आधी से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की बार कोडिंग नहीं हो पायी है.

अब प्रशासन की जिम्मेवारी : बीएसइबी के निर्देश के बाद जिला प्रशासन काॅपियों की बारकोडिंग करवाने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन को दी गयी है. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर तीन दर्जन कर्मचारियों की बार कोडिंग के लिए ड्यूटी लगायी गयी है.

लौट गये एजेंसी के लोग : डीइओ- जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने कहा कि एजेंसी की शिथिलता के कारण बीएसइबी के द्वारा एग्रीमेंट रद्द कर दिया गया है. एजेंसी के लोग वापस चले गये हैं. बीएसइबी के निर्देश पर प्रशासन के द्वारा बारकोडिंग के कार्य को मुकम्मल करवाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें