विक्रमशिला सेतु
Advertisement
टोल टैक्स वसूली का ठेका राजेंद्र एंड संस इंफ्रा को
विक्रमशिला सेतु वाहन शुल्क नहीं बढ़ेंगे भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर टोल टैक्स वसूली का ठेका पटना के राजेंद्र एंड संस इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद के वेश्म में बुधवार को हुई बोली में पिछले तीन बार से वसूली का अधिकार लेने वाले पटना के राजेंद्र सिंह ने भाग नहीं […]
वाहन शुल्क नहीं बढ़ेंगे
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर टोल टैक्स वसूली का ठेका पटना के राजेंद्र एंड संस इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद के वेश्म में बुधवार को हुई बोली में पिछले तीन बार से वसूली का अधिकार लेने वाले पटना के राजेंद्र सिंह ने भाग नहीं लिया. पिछली बार राजेंद्र सिंह ने पांच करोड़ 95 लाख 21 हजार 151 रुपये में टेंडर लिया था. नये बोली दाता राजेंद्र एंड संस प्राइवेट लिमिटेड ने वर्ष 2017-18 के लिए 13 करोड़ 14 लाख 551 रुपये में टेंडर लिया,
जबकि सरकारी सुरक्षित राशि 12 करोड़ रुपये की थी.अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद के सामने सेतु पर टोल टैक्स वसूली को लेकर चार दावेदारों के सीलबंद बिड खोले गये. इनमें पूर्णिया के संतोष झा, पटना के राजेंद्र एंड संस इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, सारण के तिरुपति बालाजी इंटरप्राइजेज व पटना के राजेंद्र सिंह शामिल थे. सरकार की सुरक्षित राशि 12 करोड़ से ऊपर की बोली लगायी गयी. चौथे राउंड में दावेदारों के बीच की बोली फाइनल हुई. एडीएम ने बताया कि पुल निगम के परियोजना अभियंता राम इकबाल सिंह यादव पीठासीन
पदाधिकारी के रूप में उपस्थित थे. राजेंद्र सिंह ने एक तिहाई राशि ड्राफ्ट के रूप में जमा करा दी, जिसे पुल निगम को भेजा गया. उन्होंने बताया कि पूर्णिया के संतोष झा ने 13 करोड़ 13 लाख 40 हजार रुपये बोली लगाकर दूसरे व सारण के तिरुपति बालाजी इंटरप्राइजेज 13 करोड़ 13 लाख की बोली के साथ तीसरे व अंतिम स्थान पर रहे. पुल निगम के परियोजना अभियंता ने कहा कि एक अप्रैल 2016 को टोल टैक्स में दोगुना बढ़ाते ही ठेकेदार की वसूली राशि को भी दोगुना कर दिया था. इस कारण नये वसूली की बोली में सुरक्षित राशि 12 करोड़ की गयी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 10 फीसदी अधिक करके बोली की सरकारी सुरक्षित राशि का निर्धारण होता है. नये बोलीदाता को एक अप्रैल से टैक्स वसूली करने का अधिकार होगा. उन्होंने टोल टैक्स की राशि के बढ़ने की संभावना से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement