27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्ते का कत्ल, जिसकी गोद में बचपन बीता, उसी का गला रेत दिया

नवगछिया : उजानी गांव के लोग कहते हैं कि एक समय था जब मो मकसूद के पुत्र मो फैयाज अपने बचपन में चच्चा मो दुक्खन की गोद में खेला करता था. फैयाज की तोतली बोली उसके चच्चा दुक्खन को बहुत भाती थी. वह दुक्खन का दुलारा हुआ करता था. लोग कहते हैं दुक्खन फैयाज को […]

नवगछिया : उजानी गांव के लोग कहते हैं कि एक समय था जब मो मकसूद के पुत्र मो फैयाज अपने बचपन में चच्चा मो दुक्खन की गोद में खेला करता था. फैयाज की तोतली बोली उसके चच्चा दुक्खन को बहुत भाती थी. वह दुक्खन का दुलारा हुआ करता था. लोग कहते हैं दुक्खन फैयाज को अपने कंधे पर बिठा कर गांव में घूमा करता था.

बात करीब 15 से 20 साल पहले की है. मो मकसूद, मो दुक्खन और मो चुल्लो तीनों भाइयों में काफी मिल्लत थी. लेकिन, धीरे-धीरे इनका परिवार टुकड़ों में बंट गया. बसोबासी जमीन के बंटवारे को लेकर तीनों भाइयों के संबंध बिगड़ते गये. एक दिन ऐसा भी आया कि तीनों परिवार के बच्चे भी एक दूसरे को फूटी आंखों नहीं सुहाने लगे. फिर बंटवारा हुआ लेकिन विवाद समाप्त नहीं हुआ. विवाद की परिणति दुक्खन और उसकी पत्नी अंजुम की हत्या के रूप में सामने आयी. इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. आसपास के इलाके में इस दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गयी है.
खून से लथपथ अम्मी-अब्बू को देख चीख पड़े बच्चे : घटना के समय दुक्खन के दोनों बेटे मो रेहान और मो इशाक घर से बाहर थे. घटना के कुछ देर बात जब वे घर आये, तो जमीन पर खून से लथपथ अम्मी-अब्बू को देख चीख पड़े. उन्हें आसपास के लोगों ने वहां से हटाया. दोनों समझा नहीं पा रहे थे कि यह क्या हो गया. उनके मुंह से बोली नहीं निकल रही थी. दोनों की हालत देख गांव के लोग हाय काट रहे थे. आसपास के कुछ युवक भी इस घटना से गुस्से में थे. वे पुलिस के विरुद्ध भी गुस्से का इजहार कर रहे थे.
उजानी में चौकसी : उजानी गांव में घटना के बाद पुलिस चौकसी बरत रही है. नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा घटना पर लगातार नजर बनाये हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही गांव में तीन थाने नवगछिया, परवत्ता व खरीक की पुलिस को उजानी गांव भेजा गया. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन देर शाम तक घटना की छानबीन में जुटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें