पीरपैंती : प्रखंड के कीर्तनिया निवासी करीमन राम ने गांव के पूर्व वार्ड सदस्य राजेंद्र राय पर उसके पुत्र की मौत पर मिलने वाली सहायता राशि हड़पने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उसने बीडीओ को पत्र देकर जांच कराने तथा आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. अपने पत्र में उसने कहा कि उसके पुत्र ईश्वर राय की मौत पर उसकी बहू देवंती देवी के नाम से पारिवारिक लाभ का चेक प्रखंड द्वारा निर्गत किया गया था. जिसे पूर्व वार्ड सदस्य ने ले लिया तथा किसी अन्य महिला को देवंती बनाकर पैसा हड़प लिया.
इस बीच उसकी बहू की भी मौत 25 अक्तूबर 2015 को हो गयी, लेकिन उसके खाते से विधवा पेंशन की राशि दो माह तक निकाली गयी. इसमें पूर्व वार्ड सदस्य की संलिप्तता है. करीमन राय ने पूर्व वार्ड सदस्य पर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर लगातार नि:शक्तता पेंशन उठाने का आरोप लगाकर प्रमाण पत्र जांच कराने की मांग की है. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. जिसकी जांच करायी जा रही है. अपराध सिद्ध होने पर उन्होंने राशि वसूली सहित कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.