अगलगी. पीड़ित दुकानदारों ने लगायी मुआवजे की गुहार
Advertisement
15 लाख की संपत्ति की क्षति
अगलगी. पीड़ित दुकानदारों ने लगायी मुआवजे की गुहार सुलतानगंज : सुलतानगंज मुख्य चौक बाजार समीप सब्जी मंडी के हाट में रविवार देर रात लगी आग से 11 दुकानें जल कर नष्ट हो गयी, जिससे लगभग 15 लाख का नुकसान हुआ है. सोमवार को पीड़ित दुकानदार ने आवेदन देते हुए मुआवजे की मांग की है. सोमवार […]
सुलतानगंज : सुलतानगंज मुख्य चौक बाजार समीप सब्जी मंडी के हाट में रविवार देर रात लगी आग से 11 दुकानें जल कर नष्ट हो गयी, जिससे लगभग 15 लाख का नुकसान हुआ है. सोमवार को पीड़ित दुकानदार ने आवेदन देते हुए मुआवजे की मांग की है. सोमवार सुबह आग से सबकुछ नष्ट हो चुके राख को देख कर दुकानदार मर्माहत है. पीड़ित दुकानदार मो महफूज, मसोमात नसीमा खातून, मो इकबाल, मो गफ्फार, मो मकबूल, राजीव कुमार गुप्ता, रामानंद गुप्ता, केशव कुमार गुप्ता, सफीला बानो, मो सद्दाम, चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता ने अपने दिये आवेदन में बताया कि 11 दुकानें पूरी तरह जल कर नष्ट हुई हैं, जिसमें लगभग 15 लाख से अधिक की संपत्ति नष्ट हुई है. जली दुकान को देखने सोमवार सुबह पीड़ित दुकानदार के दर्जनों परिजन हाट पहुंचे.
भयावह स्थिति देख सभी मर्माहत थे. मनिहारी दुकानदार मसोमात नसीमा खातून ने बताया कि मनिहारी की दुकान चला कर परिवार का भरण-पोषण करती थी. आठ दिन पूर्व बेटी की शादी कर दुकान खोली थी. कर्ज लेकर बेटी की शादी की थी. महाजन का कर्ज चुकाने के लिए दुकान चला रही थी. अब महाजन का कर्ज कैसे अदा करेंगे. समझ में नहीं आ रहा. आग लगने की घटना को लेकर शहर में कई तरह की चर्चा हो रही है. पुलिस भी जांच-पड़ताल में जुटी है. पीड़ित दुकानदारों ने थानाध्यक्ष व सीओ को आवेदन देकर मुआवजा की गुहार लगायी है. आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि सुलतानगंज में बड़ा दमकल रहता, तो काफी हद तक आग से होने वाला नुकसान कम होता. इसके पूर्व भी पार्वती टेंट हाउस में लगी भीषण आग में भी बड़ा दमकल सुलतानगंज में नहीं रहने से काफी नुकसान हुआ था. लोगों ने सुलतानगंज में एक बड़ा दमकल की व्यवस्था करने की जिला प्रशासन से मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement