नवगछिया : रंगरा ओपी थाने के सामने राजमार्ग पर हुए बोलेरो और पीकअप के टक्कर में मारे गये चारों लोगों के परिजन सोमवार को सुबह नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने चारों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. सोमवार को चालक के शव की शिनाख्त पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज थाना क्षेत्र के भोर ग्राम के संदीप कुमार दास के रूप में की गयी. तीन शवों की पहचान रविवार को ही कर ली गयी थी. मारे गये अन्य तीन लोगों में पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के बालू घाट थाना क्षेत्र के ठकुरपुरा के विधायक चौधरी, कालियागंज निवासी असीम कुमार डे व उसकी पत्नी मुनमुन डे हैं. परिजनों ने बताया कि सभी अपने गांव से तीर्थाटन के लिए देवघर जा रहे थे.
बोलेरो पर सवार सभी लोग आपस में एक दूसरे के संबंधी हैं. इस हादसे में चार घायलों को जेएलएनएमसीएच से भी बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. चारों का इलाज सिलीगुड़ी में कराया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि चारों की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. सुबह चारों मृतकों के परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे तो परिजनों के क्रंदन से माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया. सोमवार को परिजन शवों के साथ पश्चिम बंगाल रवाना हो चुके थे. पुलिस चालक की तलाश कर रही है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. रविवार को दोपहर बाद रंगरा थाने के सामने राजमार्ग पर हुए पीकअप वैन और बोलेरो के बीच टक्कर में चारों लोग मारे गये थे.