भागलपुर : यूं तो सांसदों और विधायकों के रसूख अौर उनकी धन-दौलत का सच किसी से छुपा नहीं, लेकिन एक डेटा एनालिसिस साइट ने जब देश भर के 4910 में से 4848 सांसद-विधायकों के आयकर रिटर्न का अध्ययन किया तो अलग कहानी आयी.
Advertisement
करोड़पति माननीय आयकर के नाम पर बने गरीब
भागलपुर : यूं तो सांसदों और विधायकों के रसूख अौर उनकी धन-दौलत का सच किसी से छुपा नहीं, लेकिन एक डेटा एनालिसिस साइट ने जब देश भर के 4910 में से 4848 सांसद-विधायकों के आयकर रिटर्न का अध्ययन किया तो अलग कहानी आयी. इनमें से 1141 यानी 24 फीसदी ने सांसदों और विधायकों ने दो […]
इनमें से 1141 यानी 24 फीसदी ने सांसदों और विधायकों ने दो दावे किये. पहला-उन्हें किसान होने या पूर्वोत्तर राज्यों से होने के नाते आयकर छूट है. दूसरा- उनकी किसी तरह की कोई आय नहीं होती. मतलब यह कि हर चौथा माननीय टैक्स से छूट ले रहा है. वहीं 35 फीसदी ने अपनी आय 2.5 लाख रुपये से सालाना से कम घोषित की. 40 फीसदी ने 2.5 लाख सालाना से 10 लाख होने का दावा किया. वहीं चुनावों में आधे से ज्यादा सांसद-विधायकों की संपत्ति दो करोड़ से ज्यादा घोषित की गयी थी.
दूसरा पहलू… आधे से ज्यादा के पास दो करोड़ से अधिक की संपत्ति
01- 2410 यानी लगभग आधे सांसद-विधायकों ने अपनी व परिवार की संपत्ति दो करोड़ रुपये से ज्यादा घोषित की. इनमें 2410 यानी 38 फीसदी, जिन्होंने परिवार की आय 10 लाख से कम बतायी.
02- देश भर के 75 प्रतिशत सांसद-विधायकों का दावा है कि उनकी वार्षिक आय 10 लाख रुपये से कम है.
03- भाजपा व कांग्रेस के 72 प्रतिशत सांसद-विधायकों का दावा था कि वे सालाना 10 लाख से कम कमाते हैं.
04 क्षेत्रीय पार्टियों में मात्र 25 फीसदी सांसद-विधायकों (48 में 1236) ने रिटर्न में 10 लाख सालाना से ज्यादा कमाई होने का दावा किया. वहीं, 35 फीसदी (4848 में 1676) ने कहा कि उनकी आय 2.5 लाख सालाना से भी कम है.
सच्चाई ये है
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में दिये अपने एक बयान में कहा कि हम टैक्स न चुकाने वाले लोग हैं. 2015-16 में 3.7 करोड़ लोगों ने आयकर रिटर्न भरा, उनमें 27 प्रतिशत (99 लाख) ने अपनी आय 2.5 लाख रुपये सालाना से कम बतायी, जो आयकर छूट की सीमा है. 53 फीसदी ने 2.5 लाख से 05 लाख के बीच वार्षिक आय बतायी.
आम धारणा
आम लोग भी अपने नेताओं की जीवनशैली को देखते हुए यह मानते हैं कि ज्यादातर माननीय करोड़पति हैं. प्राय: सभी सांसद या विधायक के पास एक से अधिक महंगी एसयूवी गाड़ियां हैं. उनका तामझाम देख कर कोई भी यह नहीं मानेगा कि नेताजी जी की सालाना आय 2.5 लाख से कम है. इतनी कम आय वाला नेता आज के जमाने में चुनाव ही नहीं लड़ पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement