28 फरवरी तक कार्ड सदस्यों का कंप्यूटराइजेशन
Advertisement
राशन कार्ड में बच्चों का भी देना होगा आधार
28 फरवरी तक कार्ड सदस्यों का कंप्यूटराइजेशन 31 मार्च के बाद आधार नंबर वाले को देगी राशन भागलपुर : सरकारी राशन कार्ड में अगर बच्चे का नाम दर्ज है तो उसका आधार नंबर भी देना होगा. कार्ड के अन्य लोगों की तरह बच्चे का भी आधार नंबर कंप्यूटर में फीड होगा. कार्ड धारक को 28 […]
31 मार्च के बाद आधार नंबर वाले को देगी राशन
भागलपुर : सरकारी राशन कार्ड में अगर बच्चे का नाम दर्ज है तो उसका आधार नंबर भी देना होगा. कार्ड के अन्य लोगों की तरह बच्चे का भी आधार नंबर कंप्यूटर में फीड होगा. कार्ड धारक को 28 फरवरी तक आधार व खाता नंबर देने की अंतिम तिथि तय की गयी है. अब तिथि बढ़ने की उम्मीद नहीं है. आपूर्ति विभाग कार्ड धारकों से आधार नंबर व एक व्यक्ति के बैंक खाता की जानकारी लेने के लिए विशेष अभियान चलेगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दर्द ने रविवार को सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों की बैठक की है और अभियान की रणनीति बनायी. आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड में
प्रत्येक नाम का आधार नंबर कंप्यूटर में फीड हो रहा है. अगर आधार नंबर नहीं होगा तो उसका नाम कट जायेगा. ऐसे में कार्ड में यूनिट घटने से राशन की मात्रा में कमी आयेगी. राशन कार्ड के किसी एक सदस्य का खाता संख्या लेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च के बाद सरकारी राशन आधार नंबर वाले कार्ड धारक को ही देगी. आधार नंबर जोड़ने की प्रक्रिया संतोषजनक नहीं है. जिले में कुल चार लाख से अधिक है, जिसमें से डेढ़ लाख कार्ड वालों ने आधार नंबर जमा किया.
यहां दे सकते हैं आधार नंबर व खाता संख्या की जानकारी
प्रत्येक राशन कार्ड धारक अपने व सदस्यों के आधार नंबर व खाता की जानकारी डीलर या फिर संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दे सकते हैं. उनके आधार व खाता दोनों कंप्यूटर में फीड होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement