भागलपुर : भागलपुर में बिहार का पहला अरबन हाट खुलेगा. इसमें बुनकरों को अपने उत्पाद (रेशमी वस्त्र आदि) बेचने के लिए दुकानें उपलब्ध करायी जायेंगी. हाट में वे तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, जो आम बाजार में होती हैं. यही नहीं उत्पाद की कीमत, मार्केटिंग से जुड़ी नयी-नयी जानकारी आदि को डिस्प्ले करने के लिए डिजिटल […]
भागलपुर : भागलपुर में बिहार का पहला अरबन हाट खुलेगा. इसमें बुनकरों को अपने उत्पाद (रेशमी वस्त्र आदि) बेचने के लिए दुकानें उपलब्ध करायी जायेंगी. हाट में वे तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, जो आम बाजार में होती हैं. यही नहीं उत्पाद की कीमत, मार्केटिंग से जुड़ी नयी-नयी जानकारी आदि को डिस्प्ले करने के लिए डिजिटल स्क्रीन भी लगे होंगे.
शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय परिसर स्थित सभा कक्ष में आयोजित बैठक में केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय की टेक्सटाइल सचिव रश्मि वर्मा ने अरबन हाट सहित विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने की स्वीकृति दी. टेक्सटाइल के विकास आयुक्त आलोक कुमार ने कहा कि
भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने अरबन हाट का प्रस्ताव दिया था, जिसकी स्वीकृति दे दी गयी है. प्रमंडलीय आयुक्त श्री चौधरी ने कहा कि अरबन हाट के लिए राज्य सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध करायी जायेगी और केंद्र सरकार हाट निर्माण के लिए राशि खर्च करेगी. बैठक में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ आदि मौजूद थे.
प्रमंडलीय आयुक्त के प्रस्ताव पर वस्त्र मंत्रालय की टेक्सटाइल सचिव रश्मि वर्मा ने दी स्वीकृति
रेशम के वस्त्रों की होगी मार्केटिंग, बुनकरों की समृद्धि
को मिलेगा नया आयाम
पावरलूम अपग्रेडेशन को स्वीकृति मशीन खरीद के लिए बुनकरों को देनी होगी महज 10 प्रतिशत राशि
बुनकरों को यार्न की खरीद पर सब्सिडी का सौंपा गया प्रस्ताव
लगभग चार करोड़ की लागत से खुलेगा कॉमन फेसिलिटी सेंटर