जगी आस. मोहिउद्दीनपुर में आयोजित शिविर में पहुंचीं टेक्सटाइल सेक्रेटरी, कहा
Advertisement
सरकारी योजनाओं का लाभ लें बुनकर
जगी आस. मोहिउद्दीनपुर में आयोजित शिविर में पहुंचीं टेक्सटाइल सेक्रेटरी, कहा भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की टेक्सटाइल सचिव रश्मि वर्मा शनिवार काे भागलपुर आयी थीं. वर्षों बाद भारत सरकार की कोई अधिकारी भागलपुर पहुंचीं. उन्होंने जगदीशपुर प्रखंड के हबीबपुर मोहिउद्दीनपुर स्थित भागलपुर क्षेत्रीय हस्तकरघा बुनकर सहयाेग संघ कार्यालय में बुनकरों के कल्याण में आयोजित […]
भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की टेक्सटाइल सचिव रश्मि वर्मा शनिवार काे भागलपुर आयी थीं. वर्षों बाद भारत सरकार की कोई अधिकारी भागलपुर पहुंचीं. उन्होंने जगदीशपुर प्रखंड के हबीबपुर मोहिउद्दीनपुर स्थित भागलपुर क्षेत्रीय हस्तकरघा बुनकर सहयाेग संघ कार्यालय में बुनकरों के कल्याण में आयोजित शिविर में भाग लिया. नाथनगर व शाहकुंड प्रखंड में भी बुनकरों की स्थिति से रूबरू हुईं.
भागलपुर : सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए बनायी गयी सूची में बुनकरों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है. कच्चे रंग, प्रिंटिंग, डिजाइन व बाजार की समस्या को सुधारने के लिए योजनाओं का लाभ बुनकरों को दिया जा रहा है. बुनकरों की संख्या अधिक है. उन तक लाभ पहुंचने में समय लगेगा. बुनकर योजनाओं का लाभ लें.
स्थिति जरूर सुधरेगी. छह माह में फिर लौट कर आऊंगी और बदलाव देखूंगी. उक्त बातें केंद्र सरकार की टेक्सटाइल सेक्रेटरी रश्मि वर्मा ने शनिवार को जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत हबीबपुर मोहिउद्दीनपुर स्थित भागलपुर क्षेत्रीय
हस्तकरघा बुनकर सहयाेग संघ कार्यालय में बुनकरों के कल्याण में आयोजित शिविर में कही. इससे पहले टेक्सटाइल सेक्रेटरी रश्मि वर्मा, ज्वाइंट सेक्रेटरी मधुकर रेड्डी, बिहार सरकार के उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, टेक्सटाइल कमिश्नर आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से डिजाइन स्टूडियो का शुभारंभ किया.
पावरलूम बुनकरों को भी मिलेगी योजना का लाभ
पावरलूम बुनकरों की समस्या भी कम गंभीर नहीं है. उन्हें अपग्रेड होने की जरूरत है. सरकार की ओर से उन्हें भी अपग्रेड करने के लिए 90 प्रतिशत अनुदान का लाभ मिल रहा है. संघ के अध्यक्ष मो जावेद सालैह अंसारी ने स्वागत भाषण दिया और जिला उद्योग केंद्र के जीएम एनके झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
मार्केटिंग के लिए लगेगा क्रेता-विक्रेता मीट : बुनकरों के बीच सबसे बड़ी समस्या बाजार की है. इसके लिए क्रेता-विक्रेता मीट का आयोजन हाेगा. इसमें बुनकर अपने तैयार कपड़ों को बेच सकेंगे और उचित मुनाफा कमा सकेंगे. इससे पहले यार्न सप्लाइ स्कीम, मुद्रा लोन, उन्नत लूम की सप्लाइ, धागा तैयार करने वाली बुनियादी मशीन वितरण की जानकारी दी गयी.
शिविर में मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ
विकास आयुक्त आलोक कुमार ने कहा कि बुनकरों को लोन का पैसा लेने के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा. वे एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे. जितना पैसा निकालेंगे, उतना का ही ब्याज देना पड़ेगा. पहले प्रशिक्षण मिलेगा, इसके बाद लूम, फिर जाकार्ड डिजाइन की जानकारी. बुनकरों को मुद्रा लोन का भी लाभ मिलेगा. शिविर में 131 लूम के लिए मुद्रा सेंग्शन की जानकारी दी गयी. इसी क्रम में 161 बुनकरों को मुद्रा लोन, 25 बुनकरों को यार्न पासबुक एवं 661 महिलाओं को बुनियादी मशीन का वितरण किया गया.
बुनकर सेवा केंद्र के पदाधिकारी की शिकायत : जब टेक्सटाइल सेक्रेटरी श्रीमती वर्मा ने बुनकरों व आमलोगों से बात रखने कहा, तो बुनकर प्रतिनिधि नेजाहत अंसारी ने पावरलूम बुनकरों की समस्या रखी और अन्य प्रदेश की तरह बिहार में बिजली पर 80 प्रतिशत तक छूट देने की मांग की.
इसके बाद कमालचक के बुनकर मो इम्तियाज ने बुनकर सेवा केंद्र के पदाधिकारी हीरालाल की शिकायत टेक्सटाइल सेक्रेटरी से की और बताया कि वे किसी तरह की योजना का लाभ बुनकरों को नहीं देते हैं. इसका समर्थन अधिकतर बुनकरों ने किया. हीरालाल को मंच पर बुलाया गया. हीरालाल ने सफाई में कुछ बुनकरों को पेश किया. इसके बाद कुछ देर के लिए शोर-गुल शुरू हो गया. रश्मि वर्मा ने कहा कि बुनकर समुदाय अधिकारियों का सहयोग करें, योजना का लाभ पायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement